Credit Cards

IPO This Week: 16 जून से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 6 नए इश्यू, शेयर बाजार में 5 कंपनियां करेंगी शुरुआत

Upcoming IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में Arisinfra Solutions IPO इस साल फरवरी और मार्च में दो बार लॉन्च होते-होते टल गया। नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में ओसवाल पंप्स के शेयरों की लिस्टिंग 20 जून को होगी। यह 13 जून को खुला था और 17 जून को बंद होगा

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
नए सप्ताह में पहले से खुले 3 IPO में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा।

16 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 6 नए पब्लिक इश्यू प्राइमरी मार्केट में दस्तक देंगे। इनमें से एक Arisinfra Solutions IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इस पब्लिक इश्यू का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। इसका पहले इस साल फरवरी में आना तय हुआ था। उसके बाद पता चला कि यह मार्च में आएगा। लेकिन दोनों ही बार यह लॉन्च नहीं हो सका। नए सप्ताह में पहले से खुले 3 IPO में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। इनमें भी एक Oswal Pumps IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से है। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए शुरू हो रहे हफ्ते में 5 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। आइए जानते हैं नए आ रहे IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...

नए खुल रहे IPO

Samay Project Services IPO: 14.69 करोड़ रुपये का यह इश्यू 16 जून को खुलेगा और 18 जून को बंद होगा। अलॉटमेंट 19 जून को फाइनल हो सकता है। कंपनी के शेयर NSE SME पर 23 जून को लिस्ट हो सकते हैं। IPO में 32-34 रुपये प्रति शेयर और 4000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।


Patil Automation IPO: इस इश्यू का साइज 69.61 करोड़ रुपये है। यह भी 16 जून को खुलकर 18 जून को बंद होगा। प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 19 जून को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 23 जून को हो सकती है।

Eppeltone Engineers IPO: इसमें 125-128 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 17-19 जून के बीच बोली लगाई जा सकती है। कंपनी 43.96 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। लॉट साइज 1000 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 20 जून को फाइनल होगा और शेयर NSE SME पर 24 जून को लिस्ट होंगे।

Arisinfra Solutions IPO: यह 18 जून को खुलेगा और 20 जून को बंद होगा। कंपनी 499.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 67 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 23 जून को फाइनल हो सकता है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 25 जून 2025 को हो सकती है।

Influx Healthtech IPO: यह 18 जून को ओपन होगा। 58.57 करोड़ रुपये के इश्यू में 91-96 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 शेयरों के लॉट में 20 जून तक बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 23 जून को फाइनल हो सकता है। कंपनी के शेयर NSE SME पर 25 जून को लिस्ट हो सकते हैं।

Mayasheel Ventures IPO: 27.28 करोड़ रुपये साइज वाला पब्लिक इश्यू 20 जून को खुल रहा है। यह 24 जून को बंद होगा, जिसके बाद अलॉटमेंट 25 जून को फाइनल होगा। IPO में 44-47 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 3000 के लॉट में बोली लगाई जा सकती है। कंपनी के शेयर NSE SME पर 27 जून को लिस्ट होंगे।

HDB Financial IPO: जुलाई में आ रहा इस साल का सबसे बड़ा IPO, कंपनी की ₹12,500 करोड़ जुटाने की तैयारी

पहले से खुले IPO

Monolithisch India IPO: यह 12 जून को खुला था और 16 जून को बंद हो जाएगा। कंपनी 82.02 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अब त​क यह इश्यू 8.13 गुना भरा है। IPO में बोली लगाने के लिए भाव 143 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 17 जून को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 19 जून को हो सकती है।

Aten Papers & Foam IPO: 31.68 करोड़ रुपये का इश्यू 13 जून को खुला था। क्लोजिंग 17 जून को होगी। अभी तक इसे 0.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। प्राइस बैंड 91-96 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 18 जून को फाइनल होगा और शेयर BSE SME पर 20 जून को लिस्ट होंगे।

Oswal Pumps IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 1,387.34 करोड़ रुपये साइज वाला पब्लिक इश्यू 13 जून को ओपन हुआ था। अभी तक यह 0.42 गुना भरा है। क्लोजिंग 17 जून को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 18 जून को फाइनल होगा और शेयर BSE, NSE पर 20 जून को लिस्ट होंगे। IPO में बोली 584-614 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर और 24 शेयरों के लॉट में लगा सकते हैं।

Adani Group Stocks: दो और कंपनियों के लिस्टिंग की योजना, पहला नंबर अदाणी एयरपोर्ट का

लिस्ट होने वाली कंपनियां

नए शुरू हो रहे सप्ताह में 16 जून को NSE SME पर Sacheerome के शेयर लिस्ट होंगे। 17 जून को Jainik Power and Cables के शेयर NSE SME पर अपनी शुरुआत करेंगे। 19 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर Monolithisch India के शेयर और 20 जून को BSE SME पर Aten Papers & Foam के शेयर लिस्ट हो सकते हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Oswal Pumps की लिस्टिंग 20 जून को होगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।