Arisinfra Solutions IPO: एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के पब्लिक इश्यू का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। यह पहले इस साल फरवरी में आने वाले था। डेट्स, साइज, प्राइस बैंड, लिस्ट होने की तारीख, सब कुछ फाइनल हो चुका था, लेकिन फिर यह टल गया। इसके बाद पता चला कि यह मार्च में आएगा, लेकिन इश्यू एक बार फिर लॉन्च नहीं हुआ। अब यह IPO 18 जून 2025 को खुलने जा रहा है। इसमें 20 जून तक निवेश किया जा सकेगा। एंकर इनवेस्टर 17 जून को बोली लगा सकेंगे।
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। यह कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को मैटेरियल्स आसानी से खरीदने में मदद करती है। साथ ही उनके फाइनेंस को भी मैनेज करती है। यह एक B2B यानि बिजनेस टू बिजनेस कंपनी है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में GI पाइप (स्टील), MS वायर (स्टील), MS TMT बार (स्टील), OPC बल्क (सीमेंट) आदि शामिल हैं।
IPO का साइज और प्राइस बैंड
IPO का साइज फरवरी के मुकाबले घट गया है। पहले जहां 600 करोड़ रुपये का इश्यू आ रहा था, वहीं अब यह 499.60 करोड़ रुपये का है। इसमें केवल 2.25 करोड़ नए शेयर रहेंगे। पहले 2.86 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे थे। प्राइस बैंड की बात करें तो इस बार यह 210-222 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। लॉट साइज 67 शेयरों का है। फरवरी में लॉन्च के टाइम प्राइस बैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 70 शेयर था।
Arisinfra Solutions IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 23 जून को फाइनल हो सकता है। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 25 जून 2025 को हो सकती है। IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, Iifl कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार MUFG Intime India Private Limited (Link Intime) है। Arisinfra Solutions के IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
IPO के पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, सब्सिडियरी Buildmex Infra Private Limited में निवेश, और सामाान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के प्रमोटर्स रौनक किशोर मोरबिया, भाविक जयेश खरा, सिद्धार्थ भास्कर शाह, जैस्मीन भास्कर शाह, प्रियंका भास्कर शाह, भास्कर शाह, एस्पायर फैमिली ट्रस्ट और प्रियंका शाह फैमिली ट्रस्ट हैं।
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 702.36 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023 में यह 754.44 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी 17.3 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी, जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष में शुद्ध घाटा 15.39 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-दिसंबर 2024 अवधि में कंपनी ने 557.76 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 6.53 करोड़ रुपये का मुनाफा देखा। इन 9 महीनों में एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस पर कुल उधारी 322.82 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।