IPOs This Week: 7 अक्टूबर से शुरू सप्ताह में 2 नए IPO, 6 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

Upcoming IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में Garuda Construction and Engineering अपने IPO से 264.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अगले सप्ताह लिस्ट होने वाली सभी 6 कंपनियां SME सेगमेंट की हैं। 7 अक्टूबर को NSE SME पर Saj Hotels और HVAX Technologies के शेयर लिस्ट होंगे

अपडेटेड Oct 05, 2024 पर 8:18 AM
Story continues below Advertisement
मेनबोर्ड सेगमेंट में Garuda Construction and Engineering IPO 8 अक्टूबर को ओपन होगा।

IPOs This Week: 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट थोड़ा सुस्त रहेगा। इसकी वजह है कि केवल 2 नए IPO खुलने वाले हैं। इनमें से एक Garuda Construction and Engineering IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इसके अलावा पहले से खुले 1 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका होगा। कंपनियों की लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। सभी SME सेगमेंट की हैं। नए सप्ताह में कौन-कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं...

Shiv Texchem IPO: 101.35 करोड़ रुपये का यह इश्यू 8 अक्टूबर को खुलेगा और 10 अक्टूबर को बंद होगा। शेयर BSE SME पर 15 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 158-166 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है।

Garuda Construction and Engineering IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 264.10 करोड़ रुपये का यह इश्यू भी 8 अक्टूबर को ओपन होगा और 10 अक्टूबर को क्लोज होगा। शेयर BSE, NSE पर 15 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। इस IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 92-95 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 157 शेयर है।


देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू के लिए हुंडई की नजर 19 अरब डॉलर वैल्यूएशन पर, इस तारीख को हो सकता है ओपन

पहले से खुला Khyati Global Ventures IPO

यह इश्यू 18.30 करोड़ रुपये का है और 4 अक्टूबर को ओपन हुआ। इसमें 8 नवंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एक दिन में ही यह करीब 3 गुना भर गया। बोली लगाने के लिए प्राइस 99 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयर BSE SME पर 11 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

कौन सी कंपनियां होंगी लिस्ट

7 अक्टूबर को NSE SME पर Saj Hotels और HVAX Technologies के शेयर लिस्ट होंगे। 8 अक्टूबर को BSE SME पर Subam Papers और Paramount Dye Tec की लिस्टिंग होगी। 9 अक्टूबर को BSE SME पर NeoPolitan Pizza and Foods के शेयर लिस्ट होंगे। 11 अक्टूबर को BSE SME पर Khyati Global Ventures के शेयर शुरुआत करेंगे।

लिस्ट होते ही शेयर में लगा अपर सर्किट, ₹132 पर पहुंचा भाव, IPO निवेशकों को मिला 25% से अधिक मुनाफा

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Oct 05, 2024 7:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।