IPO rush: अगले दो से तीन हफ्तों में दर्जनभर से ज्यादा कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं। इनका लक्ष्य करीब 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके पीछे GST 2.0 सुधार और RBI की ब्याज दरों में कटौती जैसे नीतिगत कदम अहम वजह हैं।
IPO rush: अगले दो से तीन हफ्तों में दर्जनभर से ज्यादा कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं। इनका लक्ष्य करीब 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके पीछे GST 2.0 सुधार और RBI की ब्याज दरों में कटौती जैसे नीतिगत कदम अहम वजह हैं।
किन कंपनियों के आने वाले हैं IPO
प्राइमरी मार्केट में आने वाली कंपनियों में iValue Infosolutions, Saatvik Green Energy, JinKushal Industries, Atlanta Electricals, Park Medi World, SolarWorld Energy Solutions, Jain Resource Recycling, CIEL HR Services, GK Energy, Ganesh Consumer Products, Anand Rathi Share and Stock Brokers और Seshaasai Technologies शामिल हैं।
मर्चेंट बैंकरों के मुताबिक, ये कंपनियां 15 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में अपने प्राइस बैंड की घोषणा करेंगी। 30 सितंबर से पहले आईपीओ लॉन्च करेंगी। इसके बाद Anantam Highway InvIT, Epack Prefab Technologies, Pranav Construction और TruAlt Bioenergy भी बाजार में उतर सकती हैं।
ये कंपनियां पूंजीगत खर्च, विस्तार योजनाओं की फंडिंग, कर्ज चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए यह रकम जुटाएंगी। सभी कंपनियों को बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल चुकी है।
अब तक का आईपीओ बाजार
इस साल अब तक 55 कंपनियां पब्लिक ऑफरिंग कर चुकी हैं और करीब 75,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। अगले हफ्ते Euro Pratik Sales और VMS TMT के आईपीओ भी खुलने वाले हैं। पिछले साल 91 पब्लिक इश्यू से 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए थे।
मजबूत रिटेल इन्वेस्टमेंट, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स निवेशकों (DIIs) का भरोसा बाजार को मजबूती दे रहे हैं। इनकम टैक्स राहत, GST 2.0 सुधार और RBI के रेट कट से भी बाजार को सहारा मिला है। एंजल वन के एनालिस्ट वकारजावेद खान का कहना है कि फाइनेंशियल सर्विसेज, रिन्यूएबल्स, मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थकेयर जैसे सेक्टरों में मजबूत IPO आ रहे हैं।
त्योहारों और दिवाली रैली का असर
त्योहारों के सीजन में बाजार में तेजी रहती है और रिटेल इन्वेस्टर्स ज्यादा सक्रिय होते हैं। यही वजह है कि कंपनियां इस समय लिस्टिंग से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद कर रही हैं।
आने वाले बड़े आईपीओ में जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग (2,000 करोड़ रुपये), अस्पताल चेन पार्क मेडि वर्ल्ड (1,260 करोड़ रुपये), सात्विक ग्रीन एनर्जी (1,150 करोड़ रुपये), बायोफ्यूल प्रोड्यूसर ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी (1,000 करोड़ रुपये) और ब्रोकरेज आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स (750 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।