Dev Accelerator IPO: आज होना है शेयरों का अलॉटमेंट, जानें GMP और स्टेटस चेक करने का तरीका

Dev Accelerator IPO: को-वर्किंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी Dev Accelerator के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 15 सितंबर को फाइनल होने की संभावना है। इस ₹143 करोड़ के पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और 64 गुना सब्सक्राइब किया गया। जानिए इसका लेटेस्ट GMP और कैसे चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट स्टेटस

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Dev Accelerator के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹56-₹61 प्रति शेयर था

Dev Accelerator IPO: को-वर्किंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी Dev Accelerator के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 15 सितंबर को फाइनल होने की संभावना है। इस ₹143 करोड़ के पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसे तीन दिनों की बोली के दौरान लगभग 64 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹56-₹61 प्रति शेयर तय किया गया था। आइए आपको बताते हैं क्या है इसका लेटेस्ट GMP और कैसे चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट स्टेटस।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

जिन निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए आवेदन किया है, वे आज अपना अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। अलॉटमेंट का स्टेटस कंपनी के रजिस्ट्रार Kfin Technologies की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ BSE और NSE की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ये है पूरा प्रोसेस:


1- Kfin Technologies की वेबसाइट पर

सबसे पहले IPO के रजिस्ट्रार Kfin Technologies की वेबसाइट पर जाएं।

अब, ड्रॉपडाउन लिस्ट से ‘Dev Accelerator’ कंपनी को चुनें।

इसके बाद, अपना एप्लिकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट नंबर या PAN में से कोई एक विकल्प चुनें।

चुने गए विकल्प का विवरण दर्ज करें और 'Submit' बटन पर क्लिक करें।

आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

2- NSE की वेबसाइट पर

NSE की आधिकारिक वेबसाइट पर IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं।

‘Equity & SME IPO bid details’ सेक्शन को चुनें।

ड्रॉपडाउन मेनू से ‘Dev Accelerator’ कंपनी को सेलेक्ट करें।

अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।

‘Submit’ पर क्लिक करें।

आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

3- BSE की वेबसाइट पर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

वेबसाइट पर ‘Investors’ ऑप्शन में जाएं और फिर ‘Status of Issue Application’ पर क्लिक करें।

‘Issue Type’ में ‘Equity’ चुनें।

‘Issue Name’ ड्रॉपडाउन से ‘Dev Accelerator’ को चुनें।

अपना PAN नंबर दर्ज करें और ‘Search’ पर क्लिक करें।

आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

क्या है ग्रे मार्केट का हाल?

शेयरों के अलॉटमेंट से पहले कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को लेकर निवेशकों में खूब उत्साह बना हुआ है। Investorgain के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस के ऊपर 13.11% के प्रीमियम पर ₹69 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे है। हालांकि, यह पहले के 16.39% के GMP से थोड़ा कम है। वहीं आईपीओ वॉच के अनुसार, लेटेस्ट GMP 14.75% है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #IPO

First Published: Sep 15, 2025 4:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।