पाइन लैब्स, हीरो मोटर्स, ओर्कला इंडिया और केनरा रोबैको एसेट मैनेजमेंट सहित कई कंपनी के आईपीओ को पिछले हफ्ते सेबी की मंजूरी मिल गई। रेगुलेटर ने मणिपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस के प्री-फाइल्ड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (कॉन्फीडेंशियल डीआरएचपी) को भी 2 सितंबर को मंजूरी दे दी थी। यह कंपनी कार्ड मैनेजमेंट सर्विस देती है।
सेबी ने इस महीने जारी किए ऑब्जर्वेशन लेटर्स
SEBI ने 9 सितंबर को Emmwee Photovoltaic Power के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर इश्यू किया। उसने केनरा रोबैको एसेट मैनेजमेंट कंपनी के ड्राफ्ट पेपर्स पर 10 सितंबर और पाइन लैब्स के ड्राफ्ट पेपर्स पर 11 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया। Hero Motors और ओर्कला इंडिया के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर 12 सितंबर को इश्यू किए गए। 15 सितंबर को पब्लिश्ड ड्राफ्ट ऑफर डॉक्युमेंट्स के स्टेटस से यह जानकारी मिली है।
पाइन लैब्स के आईपीओ में ओएफएस भी होगा
सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने का मतलब है कि कंपनी अब आईपीओ जारी करने के प्लान पर कदम बढ़ा सकती है। सेबी की मंजूरी मिलने के बाद एक साल के अंदर कंपनी को आईपीओ इश्यू करना जरूरी होता है। फिनटेक यूनिकॉर्न पाइन लैब्स ने इस साल 25 जून को ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किया था। कंपनी का नए शेयरों से 2,600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। Peak XV Partners, Actis Pine Labs Investment Holdings, Macritchie Investments, PayPal, Mastercard Asia/Pacific, Madison India, Lone Cascade, AIM Investment Funds और MW XO Digital Finance ने पाइन लैब्स में निवेश किया है। ये इनवेस्टर्स ऑफर फॉर सेल में अपने 14.78 करोड़ शेयर बेचेंगे।
हीरो मोटर्स आईपीओ से 1200 करोड़ रुपये जुटाएगी
पाइन लैब्स एक टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह मर्चेंट्स, कंज्यूमर ब्रांड्स, एंटरप्राइजेज और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के लिए सॉल्यूशंस ऑफर करती है। उधर, पंकज मुंजाल की अगुवाई वाली Hero Motors आईपीओ से 1,200 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। इसमें 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 400 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर होगा। हीरो मोटर्स ने इस साल 30 जून को सेबी के पास डीआरएचपी फाइल किया था।
Emmvee Photovoltaic का आईपीओ 3000 करोड़ का होगा
बेंगलुरु की Emmvee Photovoltaic Power सोलर पीवी मॉड्यूल बनाने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसने 6 जुलाई को सेबी के पास आईपीओ का आवेदन भेजा था। कंपनी इश्यू से 3,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी 2,143.9 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। ओर्कला इंडिया ने सेबी के पास 10 जून को पेपर्स फाइल किए थे। इस आईपीओ में 2.28 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे। इंडिया की दूसरी सबसे पुरानी एसेट मैनेजेंट कंपनी केनरा रोबैको एसेट मैनेजमेंट ने इस साल 24 अप्रैल को पेपर्स फाइल किए थे।
मणिपाल पेमेंट का आईपीओ से 1200 करोड़ जुटाने का प्लान
मनीकंट्रोल ने सबसे पहले 30 जून को बताया था कि मणिपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस ने कॉन्फिडेंशियल रूस से सेबी के पास डीआरएचपी फाइल किया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1,200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ में कंपनी की वैल्यू 12,000 करोड़ रुपये लगाई जा सकती है।