LG Electronics India IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का 11607 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 9 अक्टूबर को बंद हो गया। अब 10 अक्टूबर को इसका अलॉटमेंट फाइनल होने और 14 अक्टूबर को BSE, NSE पर शेयर लिस्ट होने का इंतजार है। IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 54.02 गुना भरकर बंद हुआ। जिन लोगों ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार Kfin Technologies Ltd. और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं...
Kfin Technologies की वेबसाइट से
LG Electronics India IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था। पेरेंट कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने 10.18 करोड़ शेयर बेचे। नए शेयर जारी नहीं होने के चलते एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को IPO से कोई पैसा हासिल नहीं होगा। जुटाया गया अमाउंट पेरेंट कंपनी एलजी के पास जाएगा। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 166.51 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 22.44 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.55 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 7.62 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने IPO से पहले 135 एंकर इनवेस्टर्स से 3474.90 करोड़ रुपये जुटाए।
LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एक दिग्गज कंपनी है। इसके प्रोडक्ट भारत और विदेशों में B2C और B2B दोनों तरह के ग्राहकों को बेचे जाते हैं। यह अपने सभी प्रोडक्ट्स के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विसेज भी देती है। इसके प्रोडक्ट्स में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED TV पैनल, इन्वर्टर, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव आदि शामिल हैं।
लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से क्या संकेत
investorgain.com के मुताबिक, LG Electronics India के शेयर ग्रे मार्केट में फिलहाल 386 रुपये (33.86%) के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद लिस्टिंग गेन भी अच्छा मिलने की उम्मीद है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।