Lenskart IPO: आज होगा अलॉटमेंट फाइनल! GMP में दिखा एक्शन, जानिए स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Lenskart IPO Allotment: 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक खुले इस IPO का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। अगर आपको शेयर अलॉट होते हैं, तो वे 7 नवंबर को आपके डीमैट खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, और लिस्टिंग 10 नवंबर को BSE और NSE पर होगी

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
लेटेस्ट GMP के अनुसार, Lenskart के शेयरों की लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है

Lenskart IPO: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट के 7,278 करोड़ रुपये के IPO में आवेदन करने वाले निवेशकों के लिए आज का दिन अहम है। 28.26 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंपर रिस्पांस पाने वाले इस इश्यू के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल होने की संभावना है। 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक खुले इस IPO का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। अगर आपको शेयर अलॉट होते हैं, तो वे 7 नवंबर को आपके डीमैट खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, और लिस्टिंग 10 नवंबर को BSE और NSE पर होगी। आइए आपको बताते हैं कैसे घर बैठे अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।

Lenskart IPO अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे करें चेक

आवंटन फाइनल होने के बाद, आवेदक IPO के रजिस्ट्रार, MUFG Intime India Pvt Ltd की आधिकारिक वेबसाइट पर या BSE और NSE की वेबसाइट पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।


1. रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर चेक करें (MUFG Intime India)

  • इस लिंक को खोलें: https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू से कंपनी के नाम 'Lenskart Solutions Limited' को चुनें (आवंटन फाइनल होने के बाद नाम दिखाई देगा)।
  • आप PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या DP Client ID में से कोई एक विकल्प चुनकर विवरण भरें।
  • विवरण दर्ज करें और 'Submit' बटन दबाएं।
  • आपकी आवंटन स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

2. BSE की वेबसाइट पर चेक करें

  • BSE के लिंक को खोलें: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • 'Issue Type' में 'Equity' चुनें।
  • 'Issue Name' में 'Lenskart Solutions Limited' चुनें।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर और PAN नंबर दर्ज करें।
  • 'Search' पर क्लिक करें।
  • आपकी आवंटन स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

3. NSE की वेबसाइट पर चेक करें

  • NSE के इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं: https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp
  • 'Equity & SME IPO bid details' चुनें।
  • ड्रॉपडाउन से कंपनी 'Lenskart' चुनें।
  • अपना IPO एप्लीकेशन नंबर या PAN विवरण दर्ज करें।
  • 'Submit' बटन दबाएं।
  • आपकी आवंटन स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

कितना है Lenskart का ग्रे मार्केट प्रीमियम?

आईपीओ मार्केट पर नजर रखने वाले पर्यवेक्षकों के अनुसार आज, 6 नवंबर को Lenskart का GMP लगभग 27 रुपये से 45 रुपये प्रति शेयर के बीच है। अगर ऊपरी प्राइस बैंड 402 रुपये और 45 रुपये के GMP को आधार मानें, तो शेयर लगभग 447 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, जो 11% तक के संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। यानी लेटेस्ट GMP के अनुसार, Lenskart के शेयरों की लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है, हालांकि यह आधिकारिक संकेत नहीं है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।