Credit Cards

IPOs This Week: 11 अगस्त से शुरू हफ्ते में BlueStone Jewellery समेत 4 नए पब्लिक इश्यू, 11 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

Upcoming IPOs: नए सप्ताह में ब्लूस्टोन ज्वैलरी IPO 11 अगस्त को ओपन होगा। Regaal Resources IPO 12 अगस्त को खुल रहा है। JSW Cement का 3600 करोड़ रुपये का इश्यू 11 अगस्त को बंद हो रहा है। कंपनी 14 अगस्त को लिस्ट होगी

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
अकेले 11 अगस्त को 6 कंपनियां लिस्ट हो सकती हैं।

11 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में 4 नए IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें से BlueStone Jewellery और Regaal Resources IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। इसके अलावा पहले से खुले 7 पब्लिक इश्यू में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। इनमें भी 2 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। नए सप्ताह में लिस्टिंग की बात करें तो 11 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू होने वाली है। अकेले 11 अगस्त को 6 कंपनियां लिस्ट हो सकती हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...

नए IPO

Icodex Publishing Solutions IPO: 42.03 करोड़ रुपये का यह इश्यू 11 अगस्त को खुलेगा और 13 अगस्त को बंद होगा। प्राइस बैंड 98-102 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। IPO बंद होने के बाद शेयर BSE SME पर 19 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।


BlueStone Jewellery IPO: कंपनी 1540.65 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू 11 अगस्त को ओपन होगा और 13 अगस्त को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 19 अगस्त को हो सकती है। इश्यू में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 492-517 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 29 शेयर है।

Mahendra Realtors IPO: इश्यू का साइज 49.45 करोड़ रुपये है। यह 12 अगस्त को खुल रहा है। इसमें 14 अगस्त तक 75-85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1600 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए जा सकेंगे। शेयरों की​ लिस्टिंग NSE SME पर 20 अगस्त को हो सकती है।

Regaal Resources IPO: 306 करोड़ रुपये का इश्यू 12 अगस्त को खुल रहा है। प्राइस बैंड 96-102 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 144 शेयर है। 14 अगस्त को IPO बंद होने के बाद शेयर BSE, NSE पर 20 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।

पहले से खुले IPO

JSW Cement IPO: 3600 करोड़ रुपये का इश्यू 7 अगस्त को खुला था और 11 अगस्त को बंद हो रहा है। अभी तक यह 0.59 गुना भरा है। प्राइस बैंड 139-147 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 102 शेयर है। कंपनी के शेयर BSE, NSE पर 14 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।

Sawaliya Foods Products IPO: यह 7 अगस्त को खुला था और अभी तक 2.52 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी 34.83 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू की क्लोजिंग 11 अगस्त को होगी, जिसके बाद कंपनी के शेयर NSE SME पर 14 अगस्त को लिस्ट होंगे। IPO में बोली 114-120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 शेयरों के लॉट में लगा सकते हैं।

Connplex Cinemas IPO: यह भी 7 अगस्त को खुला था। साइज 90.27 करोड़ रुपये है। इसमें 11 अगस्त तक 168-177 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में और 800 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। IPO अब तक 1.90 गुना भरा है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 14 अगस्त को हो सकती है।

All Time Plastics IPO: 400.60 करोड़ रुपये का यह इश्यू 11 अगस्त को बंद हो रहा है। 7 अगस्त से अब तक यह फुली सब्सक्राइब हो चुका है। प्राइस बैंड 260-275 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 54 शेयर है। कंपनी की लिस्टिंग BSE, NSE पर 14 अगस्त को होने की उम्मीद है।

Star Imaging IPO: यह 8 अगस्त को खुला था और 12 अगस्त को बंद होगा। कंपनी 69.47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू अभी तक 5 प्रतिशत भरा है। बोली लगाने के लिए भाव 135-142 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। IPO बंद होने के बाद शेयर BSE SME पर 18 अगस्त को लिस्ट होंगे।

Medistep Healthcare IPO: 16.10 करोड़ रुपये का इश्यू 8 अगस्त को ओपन हुआ था। अभी तक 9.48 गुना सब्सक्राइब हुआ है। क्लोजिंग 12 अगस्त को होने वाली है। IPO प्राइस 43 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है। कंपनी के शेयर NSE SME पर 18 अगस्त को शुरुआत करेंगे।

ANB Metal Cast IPO: यह भी 12 अगस्त को बंद होगा। ओपनिंग 8 अगस्त को हुई थी। अभी तक इसे 38 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। इश्यू का साइज 49.92 करोड़ रुपये है। शेयर NSE SME पर 18 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं। प्राइस बैंड 148-156 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है।

₹1400 करोड़ का एक और IPO लॉन्च की तैयारी में, ड्राफ्ट हुआ जमा; रहेंगे ₹1000 करोड़ के नए शेयर

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में 11 अगस्त को BSE SME पर Essex Marine और BLT Logistics के शेयर लिस्ट होंगे। इसी दिन NSE SME पर Aaradhya Disposal, Parth Electricals, Bhadora Industries और Jyoti Global Plast की लिस्टिंग होगी। 12 अगस्त को मेनबोर्ड सेगमेंट में Highway Infrastructure के शेयर BSE, NSE पर अपनी शुरुआत करेंगे। 14 अगस्त को JSW Cement और All Time Plastics की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। इसी दिन Sawaliya Foods Products और Connplex Cinemas की लिस्टिंग NSE SME पर हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।