Credit Cards

₹1400 करोड़ का एक और IPO लॉन्च की तैयारी में, ड्राफ्ट हुआ जमा; रहेंगे ₹1000 करोड़ के नए शेयर

Silver Consumer Electricals IPO के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, ICICI सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स, लीड मैनेजर हैं। सिल्वर कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स "सिल्वर" और "बेदिया" ब्रांड्स के तहत अपने प्रोडक्ट बेचती है

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 11:27 PM
Story continues below Advertisement
सिल्वर कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी गुजरात के राजकोट में है।

Silver Consumer Electricals IPO: गुजरात की कंपनी सिल्वर कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (SCEL) अपने IPO से 1400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। 7 अगस्त को दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, IPO में 1000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 400 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) रहेगा।

सिल्वर कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी गुजरात के राजकोट में है। कंपनी इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की लार्ज स्केल मैन्युफैक्चरर है। इसके प्रोडक्ट्स में पंप और मोटर, सोलर पंप और कंट्रोलर, पंखे, लाइटिंग, अन्य कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स और एग्रीकल्चरल इक्विपमेंट शामिल हैं।

दो ब्रांड्स के तहत बेचती है प्रोडक्ट


सिल्वर कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स "सिल्वर" और "बेदिया" ब्रांड्स के तहत अपने प्रोडक्ट बेचती है। यह कई दिग्गज ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) के लिए प्रोडक्ट डिजाइन करती है, बनाती है और सप्लाई करती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की इनकम 1612.13 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 893.66 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 47.69 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 28.24 करोड़ रुपये था।

BlueStone Jewellery IPO: एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹693 करोड़, 11 अगस्त को खुलेगा इश्यू; इतना है प्राइस बैंड

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

Silver Consumer Electricals के IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 865 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी का कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। 35 करोड़ रुपये इसकी सहायक कंपनी BAPL के उधारों को चुकाने के लिए और बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च होंगे। IPO के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, ICICI सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स, लीड मैनेजर हैं।

हाल ही में Tata Capital ने भी IPO के लिए SEBI के पास एक अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया। इश्यू का साइज 17000 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। टाटा कैपिटल, टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की सहायक कंपनी है। IPO में 21 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 26.58 करोड़ शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री के लिए रखा जाएगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।