BlueStone Jewellery IPO: ज्वैलरी ब्रांड ब्लूस्टोन का 1540.65 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 11 अगस्त को खुलने जा रहा है। IPO से पहले कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 20 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 693.3 करोड़ रुपये जुटाए हैं। ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल 'ब्लूस्टोन' ब्रांड के तहत डायमंड, गोल्ड, प्लेटिनम और स्टडेड ज्वैलरी की पेशकश करती है। एंकर बुक में अमांसा होल्डिंग्स, गोल्डमैन सैक्स, सोसाइटी जनरल, अमुंडी फंड्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस, निप्पॉन लाइफ इंडिया, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, मिरे एसेट, DSP म्यूचुअल फंड, PGIM इंडिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड और मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने हिस्सा लिया।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर इनवेस्टर्स को 517 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.34 करोड़ शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया है। इस एलोकेशन में से 36.56 लाख शेयर 6 डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स को एलोकेट किए गए।
प्राइस बैंड और लिस्टिंग डेट
IPO 13 अगस्त को बंद होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 492-517 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 29 शेयर है। IPO में 820 करोड़ रुपये के 1.59 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 720.65 करोड़ रुपये के 1.39 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 14 अगस्त को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग 19 अगस्त को BSE, NSE पर हो सकती है। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
प्रमोटर्स के पास है 18.28 प्रतिशत हिस्सेदारी
ब्लूस्टोन ज्वैलरी के प्रमोटर गौरव सिंह कुशवाहा हैं। प्रमोटर्स के पास कंपनी में 18.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 81.72 प्रतिशत हिस्सेदारी एक्सेल इंडिया, सुनील कांत मुंजाल, कलारी कैपिटल पार्टनर्स, MIH इनवेस्टमेंट्स, पीक XV पार्टनर्स, 360 ONE और Steadview Capital Mauritius जैसे पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। ब्लूस्टोन की मुंबई, जयपुर और सूरत में 3 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। भारत में 117 शहरों में इसके 275 स्टोर हैं।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
IPO में नए शेयरों को जारी कर होने वाली कमाई का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड में एक्सेल इंडिया और कलारी कैपिटल पार्टनर्स का भी निवेश है। IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल लिमिटेड है। वहीं रजिस्ट्रार, Kfin Technologies है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।