Credit Cards

Urban Company के प्री-IPO राउंड में SBI MF, Permira जैसे निवेशक खरीद सकते हैं ₹450 करोड़ के शेयर, कब आएगा मेन इश्यू

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी का पुराना नाम अर्बन क्लैप था। IPO में 429 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशनल रेवेन्यू 828 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने अप्रैल 2025 में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया था

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 11:31 PM
Story continues below Advertisement
Urban Company IPO इस साल के आखिर में लाने की तैयारी है।

अर्बन कंपनी का IPO जल्द आने वाला है। प्री-IPO राउंड में SBI म्यूचुअल फंड, ग्लोबल टेक इनवेस्टर 'परमिरा' और अन्य लगभग 450 करोड़ रुपये के शेयर खरीद सकते हैं। इसके लिए वे कंपनी के शुरुआती निवेशकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों से मिली है। आने वाले हफ्तों में ये लेन-देन पूरे होने की उम्मीद है। प्री-IPO राउंड में एक्सेल, बेसेमर वेंचर पार्टनर्स, टाइगर ग्लोबल, एलिवेशन कैपिटल और अन्य जैसे अर्बन कंपनी के शुरुआती निवेशक, दूसरे बड़े निवेशकों और म्यूचुअल फंड्स को शेयर बेचेंगे।

IPO इस साल के आखिर में लाने की तैयारी है। अर्बन कंपनी का पुराना नाम अर्बन क्लैप था। कंपनी ब्यूटी और होम केयर सर्विसेज देती है। इसने अप्रैल 2025 में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया था। DRHP के अनुसार, IPO में 429 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से लगभग 1471 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

एक्सेल इंडिया और एलिवेशन कैपिटल IPO में 7.79 अरब रुपये के शेयर बेचेंगे। ये क्रमश: 10.5 प्रतिशत और और 10.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ स्टार्टअप में टॉप शेयरहोल्डर हैं। IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स और जेएम फाइनेंशियल्स को लीड बैंकर नियुक्त किया गया है।


IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी करके होने वाली कमाई में से 429 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अगले 3 सालों में अपने प्लेटफॉर्म इनोवेशन, टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स, मार्केटिंग और ऑफिसेज के विस्तार के लिए लीज पेमेंट पर खर्च करने की योजना बना रही है। टेक और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश के लिए 190 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं। 70 करोड़ रुपये भारत और विदेशों में नए और एक्सपेंडेड ऑफिसेज के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। वहीं 80 करोड़ रुपये डिजिटल, आउटडोर और OTT प्लेटफॉर्म के माध्यम से ब्रांड-बिल्डिंग के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। बाकी पैसा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेगा।

Tata Capital IPO: इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को लुभाने के लिए शुरू हुईं मीटिंग, जल्द आने वाला है ₹17000 करोड़ का इश्यू

Urban Company की वित्तीय स्थिति

अर्बन कंपनी, पहले से ही भारत के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और सिंगापुर में मौजूद है। अब यह अंतरराष्ट्रीय दायरे का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशनल रेवेन्यू 828 करोड़ रुपये रहा। 2024 के पहले नौ महीनों में शुद्ध मुनाफा 242.3 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।