IPOs This Week: 18 अगस्त से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 8 नए पब्लिक इश्यू, 6 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

Upcoming IPOs: नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में Patel Retail IPO और Vikram Solar IPO की ओपनिंग 19 अगस्त को होगी। इसी तारीख को BlueStone Jewellery शेयर बाजार में लिस्ट होगी। नए सप्ताह में पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू नहीं होगा

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
लिस्ट होने वाली नई कंपनियों में से 2 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं।

18 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल तेज रहेगी। इसकी वजह है कि 8 नए IPO की ओपनिंग होने जा रही है, जिनमें से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। नए सप्ताह में पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू नहीं होगा। इसके अलावा नए शुरू हो रहे हफ्ते में 6 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं। इनमें से 2 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...

Studio LSD IPO: 74.25 करोड़ रुपये का इश्यू 18 अगस्त को खुलेगा और 20 अगस्त को बंद होगा। कंपनी की लिस्टिंग NSE SME पर 25 अगस्त को होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 51-54 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

Patel Retail IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में यह इश्यू 19 अगस्त को खुल रहा है। कंपनी 242.76 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू की क्लोजिंग 21 अगस्त को होगी। इसके बाद शेयर BSE, NSE पर 26 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए प्राइस बैंड 237-255 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 58 शेयर है।


Vikram Solar IPO: यह भी मेनबोर्ड सेगमेंट का इश्यू है और इसका साइज 2079.37 करोड़ रुपये है। इसकी ओपनिंग 19 अगस्त को होगी, क्लोजिंग 21 अगस्त को होने वाली है। IPO में 315-332 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 45 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर BSE, NSE पर 26 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।

Gem Aromatics IPO: 19 अगस्त को मेनबोर्ड सेगमेंट में एक और पब्लिक इश्यू खुलेगा। इसमें 309-325 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 46 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। कंपनी 451.25 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। 21 अगस्त को IPO बंद होने के बाद कंपनी की लिस्टिंग BSE, NSE पर 26 अगस्त को हो सकती है।

Shreeji Shipping Global IPO: 410.71 करोड़ रुपये का यह इश्यू भी 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा। शेयर BSE, NSE पर 26 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं। प्राइस बैंड 240-252 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 58 शेयर है।

LGT Business Connextions IPO: 28.09 करोड़ रुपये का इश्यू 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा। IPO प्राइस 107 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 शेयर है। शेयर BSE SME पर 26 अगस्त को लिस्ट होने की उम्मीद है।

Mangal Electrical IPO: यह 20 अगस्त को ओपन होगा। इसमें 533-561 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 26 शेयरों के लॉट में 22 अगस्त तक पैसे लगा सकते हैं। कंपनी 400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।शेयरों के BSE, NSE पर 28 अगस्त को लिस्ट होने की उम्मीद है।

Classic Electrodes IPO: 41.51 करोड़ रुपये का इश्यू के 22 अगस्त को खुलने की उम्मीद है। क्लोजिंग 26 अगस्त को हो सकती है। प्राइस बैंड 82-87 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। शेयर NSE SME पर 29 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।

RSB Retail India ने IPO के लिए जमा किया ड्राफ्ट, ₹1500 करोड़ जुटाने पर है नजर

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में 18 अगस्त को NSE SME पर Medistep Healthcare और ANB Metal Cast के शेयर लिस्ट होंगे। 19 अगस्त को मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर BlueStone Jewellery की लिस्टिंग हो सकती है। इसी दिन Icodex Publishing Solutions की लिस्टिंग BSE SME पर होने की उम्मीद है। इसके बाद 20 अगस्त को मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Regaal Resources लिस्ट होने वाली है। इसी दिन NSE SME पर Mahendra Realtors के शेयर अपनी शुरुआत कर सकते हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।