Credit Cards

RSB Retail India ने IPO के लिए जमा किया ड्राफ्ट, ₹1500 करोड़ जुटाने पर है नजर

RSB Retail India IPO के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, HDFC Bank और IIFL कैपिटल सर्विसेज, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी को पहले आरएस ब्रदर्स रिटेल इंडिया के नाम से जाना जाता था। वित्त वर्ष 2025 में शुद्ध मुनाफा 104.4 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Aug 15, 2025 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
RSB Retail India के मार्च 2025 तक 3 दक्षिण भारतीय राज्यों में 73 स्टोर थे।

RSB रिटेल इंडिया अपने IPO के जरिए 1500 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट जमा कर दिया है। इस IPO में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 2.98 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। RSB रिटेल इंडिया मल्टीब्रांड फॉर्मेट वाले आउटलेट्स, एक्सक्लूसिव एथनिक फॉर्मेट वाले आउटलेट्स और हाइपरमार्केट के जरिए अपना कारोबार चलाती है।

कंपनी एथनिक वियर, एवरीडे कैजुअल वियर और फॉर्मल वियर बेचती है। इसके मार्च 2025 तक 3 दक्षिण भारतीय राज्यों में 73 स्टोर थे। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाद, इसने कर्नाटक के बेंगलुरु में भी एक Dè Royal स्टोर के जरिए कदम रखा। IPO के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, HDFC Bank और IIFL कैपिटल सर्विसेज, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल


RSB रिटेल इंडिया को पहले आरएस ब्रदर्स रिटेल इंडिया के नाम से जाना जाता था। पहला आरएस ब्रदर्स स्टोर साल 1999 में तेलंगाना के कोटि में खुला था। कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 275 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। 118.2 करोड़ रुपये आरएस ब्रदर्स और साउथ इंडिया शॉपिंग मॉल फॉर्मेट के तहत नए स्टोर शुरू करने के लिए इस्तेमाल करने का प्लान है। बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च किए जाएंगे।

Fractal Analytics IPO: देश का पहला AI यूनिकॉर्न ला रहा है पब्लिक इश्यू, ड्राफ्ट किया जमा; कितना रहेगा साइज

RSB Retail India की वित्तीय स्थिति

RSB रिटेल इंडिया 7 तरह के स्टोर्स- साउथ इंडिया शॉपिंग मॉल, आर एस ब्रदर्स, कांचीपुरम नारायणी सिल्क्स, Dè Royal, वैल्यू जोन हाइपर मार्ट, एथनिक डेस्टिनेशन और स्टेटस एक्सक्लूसिव मेन्स वियर के जरिए बिजनेस करती है। कंपनी का वित्त वर्ष 2025 में शुद्ध मुनाफा 104.4 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 2693.9 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।