IPO News: HDB फाइनेंशियल, विक्रम सोलर और चार अन्य कंपनियों के IPO को SEBI की हरी झंडी

HDFC बैंक की सहायक कंपनी, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज अपने IPO के माध्यम से ₹12,500 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसमें ₹2,500 करोड़ के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर द्वारा ₹10,000 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल शामिल होगा

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 11:07 PM
Story continues below Advertisement
28 मई को HDB फाइनेंशियल सर्विसेज पर और 29 मई को विक्रम सोलर के IPO को SEBI से मंजूरी मिली थी

IPO Update: SEBI ने 30 मई को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान छह कंपनियों, जिनमें HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, विक्रम सोलर और डॉर्फ-केटल केमिकल्स शामिल हैं, के IPO को मंजूरी दे दी है। A-One Steels India, शांति गोल्ड इंटरनेशनल और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के साथ अन्य तीन कंपनियां हैं जिन्हें SEBI की मंजूरी मिली है। SEBI से 27 मई को डॉर्फ-केटल केमिकल्स और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के आईपीओ, 28 मई को HDB फाइनेंशियल सर्विसेज पर और 29 मई को विक्रम सोलर, वहीं 30 मई को A-One Steels India और शांति गोल्ड इंटरनेशनल के IPO दस्तावेजों को मंजूरी मिली। SEBI से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी अगले एक साल के भीतर कभी भी अपना आईपीओ ला सकती है।

जिन आईपीओ को SEBI से मिली मंजूरी जानिए उनके बारे में

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज: HDFC बैंक की सहायक कंपनी, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, अपने IPO के माध्यम से ₹12,500 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसमें ₹2,500 करोड़ के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर द्वारा ₹10,000 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल होगा। यह इन छह आईपीओ में सबसे बड़ा है। 2007 में स्थापित, रिटेल को टारगेट करने वाली यह NBFC ने पिछले साल 30 अक्टूबर को DHRP दस्तावेज दाखिल किए थे।

विक्रम सोलर: फोटो वोल्टेइक मॉड्यूल बनाने वाली कोलकाता की कंपनी विक्रम सोलर ने पिछले साल 30 सितंबर को SEBI के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। इसका आईपीओ ₹1,500 करोड़ के फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 1.74 करोड़ शेयरों के OFS होगा। इसके साथ ही कंपनी प्री-आईपीओ दौर में ₹300 करोड़ तक जुटाने पर विचार कर सकती है।

डॉर्फ-केटल केमिकल्स: मुंबई की डॉर्फ-केटल केमिकल्स इंडिया ने आईपीओ के माध्यम से ₹5,000 करोड़ जुटाने का प्रस्ताव दिया था। इसमे ₹1,500 करोड़ के शेयरों के फ्रेश इश्यू निर्गम और प्रमोटर मेनन फैमिली होल्डिंग्स द्वारा ₹3,500 करोड़ के शेयरों के OFS होगा। कंपनी ने इस साल 23 जनवरी को अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। प्री-आईपीओ दौर में, यह ₹300 करोड़ तक जुटाने की योजना बना रही है। यह कंपनी हाइड्रोकार्बन और औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखलाओं में तेल और गैस, शोधन और पेट्रोकेमिकल्स उद्योगों को पूरा करने वाले विशेष रसायन बनाती है। कंपनी आईपीओ से मिलने वाले पैसों का उपयोग उपयोग ऋण चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करना चाहती है।

शांति गोल्ड इंटरनेशनल: मुंबई स्थित सोने के आभूषण बनाने वाली कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल ने इस साल 13 जनवरी को मसौदा दस्तावेज दाखिल किए थे। कंपनी ने अपने विस्तार, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और ऋण चुकाने के लिए आईपीओ के माध्यम से पैसे जुटाने की योजना बना रही है। इसका आईपीओ पूरी तरह से 1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू होने वाला है।


श्रीजी शिपिंग ग्लोबल: ड्राई बल्क कार्गो के लिए शिपिंग और लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रदान करने वाली श्रीजी शिपिंग ग्लोबल ने इस साल 24 जनवरी को आईपीओ के लिए मसौदा दस्तावेज दाखिल किए थे। यह पेशकश पूरी तरह से 2 करोड़ इक्विटी शेयरों फ्रेश इश्यू होने वाली है। गुजरात स्थित कंपनी सुप्रामाक्स श्रेणी में द्वितीयक बाजार में ड्राई बल्क कैरियर के अधिग्रहण, ऋण चुकौती और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आईपीओ आय का उपयोग करने का प्रस्ताव करती है।

ए-वन स्टील्स इंडिया: ए-वन स्टील्स इंडिया आईपीओ के माध्यम से ₹650 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है। इसमें ₹600 करोड़ के शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रवर्तकों द्वारा ₹50 करोड़ के शेयरों का OFS शामिल होगा। कंपनी ने 30 दिसंबर, 2024 को मसौदा दस्तावेज दाखिल किए थे। बेंगलुरु स्थित स्टील निर्माता मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार के लिए मशीनरी, सौर ऊर्जा उपकरणों की खरीद के लिए और ऋण चुकाने के लिए आईपीओ से मिलने वाले पैसों का उपयोग करने की योजना बना रही है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jun 03, 2025 11:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।