IPOs This Week: 22 जुलाई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 7 नए IPO, 8 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए सप्ताह में लिस्ट होने वाली कंपनियों में से 7 SME सेगमेंट की हैं। नए खुल रहे सभी IPO, SME सेगमेंट के हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में Sanstar IPO के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 26 जुलाई को होगी। अब तक यह इश्यू 4.23 गुना भरा है। सप्ताह का पहला पब्लिक इश्यू RNFI Services का होगा, जो 22 जुलाई को ओपन होगा

अपडेटेड Jul 21, 2024 पर 8:09 AM
Story continues below Advertisement
मेनबोर्ड सेगमेंट में पहले से खुला Sanstar IPO भी रहेगा, जो 23 जुलाई को क्लोज होने जा रहा है।

IPOs This Week: 22 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट गुलजार रहने वाला है। इसकी वजह है कि 7 नए IPO खुल रहे हैं। ये सभी SME सेगमेंट के हैं। इसके अलावा मेनबोर्ड सेगमेंट में पहले से खुला Sanstar IPO भी रहेगा, जो 23 जुलाई को क्लोज होने जा रहा है। लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले सप्ताह में 8 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। इनमें से 7 SME सेगमेंट की हैं। कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं...

नए खुल रहे IPO

RNFI Services IPO: 70.81 करोड़ रुपये का यह इश्यू 22 जुलाई को खुलेगा और 24 जुलाई को क्लोज होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 29 जुलाई को हो सकती है। प्राइस बैंड 98-105 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।


VVIP Infratech IPO: यह इश्यू 23 जुलाई को खुल रहा है और 25 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 61.21 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 30 जुलाई को हो सकती है। प्राइस बैंड 91-93 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।

V.L.Infraprojects IPO: 23 जुलाई को खुल रहे इस इश्यू से कंपनी 18.52 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO की क्लोजिंग 25 जुलाई को होगी। शेयर NSE SME पर 30 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं। प्राइस बैंड 39-42 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है।

Manglam Infra And Engineering IPO: 27.62 करोड़ रुपये का यह इश्यू 24 जुलाई को ओपन होकर 26 जुलाई को क्लोज होगा। शेयरों की लि​स्टिंग NSE SME पर 31 जुलाई को हो सकती है। प्राइस बैंड 53-56 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

Chetana Education IPO: यह इश्यू भी 24 जुलाई को खुलेगा और 26 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 45.90 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 31 जुलाई को हो सकती है। प्राइस बैंड 80-85 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।

Aprameya Engineering IPO: 29.23 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 25 जुलाई को खुलेगा और 29 जुलाई को क्लोज होगा। शेयर NSE SME पर 1 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं। प्राइस बैंड 56-58 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

Clinitech Laboratory IPO: यह IPO भी 25 जुलाई को खुलेगा और 29 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 5.78 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 1 अगस्त को हो सकती है। प्राइस बैंड 96 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।

HDB Financial IPO: एचडीएफसी बैंक लाने जा रहा एक और आईपीओ, अपनी इस सहयोगी कंपनी को कराएगा लिस्ट

पहले से खुला Sanstar IPO

Sanstar IPO 19 जुलाई को खुला था और 23 जुलाई को क्लोज होगा। कंपनी 510.15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 26 जुलाई को होगी। IPO के लिए प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 150 शेयर है। अब तक यह इश्यू 4.23 गुना भरा है।

लिस्ट होने वाली कंपनियां

22 जुलाई को Three M Paper Boards और Aelea Commodities के शेयर BSE SME पर, Prizor Viztech और Sati Poly Plast के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे। 23 जुलाई को Tunwal E-Motors की लिस्टिंग NSE SME पर होगी। 24 जुलाई को Macobs Technologies और Kataria Industries के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे। Sanstar के शेयर BSE और NSE पर 26 जुलाई को लिस्ट होंगे।

Sahaj Solar IPO Listing: ढहते मार्केट में पैसे डबल, 90% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद शेयर अपर सर्किट पर

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Jul 21, 2024 8:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।