Credit Cards

Diwali IPO Rush: दिवाली के आसपास ये IPO मचाएंगे धूम; Mamaearth, Cello World समेत आधा दर्जन कंपनियां हैं तैयार

नवंबर महीने में दिवाली के आसपास कई IPO आने वाले हैं। कुछ IPO दिवाली से पहले खुलेंगे तो कुछ के दिवाली के बाद आने की उम्मीद है। इनमें Mamaearth, Cello World, वृंदावन प्लांटेशन, TRANSTEEL SEATING TECHNOLOGIES, मिश डिजाइंस, SAR Televenture Limited, टाटा टेक जैसे नाम शामिल हैं। कुल मिलाकर नवंबर का महीना निवेशकों के लिए काफी एक्साइटिंग रहने वाला है

अपडेटेड Oct 29, 2023 पर 9:14 AM
Story continues below Advertisement
Mamaearth की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer का IPO 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Diwali IPO Rush: दिवाली का त्योहार नजदीक है। इसका उत्साह देश के आम बाजारों के साथ-साथ शेयर बाजारों में भी दिखने वाला है। इसकी वजह है कि दिवाली के आसपास आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियां अपने IPO के साथ प्राइमरी मार्केट में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। कुछ IPO दिवाली से पहले खुलेंगे तो कुछ के दिवाली के बाद आने की उम्मीद है। इनमें Mamaearth, Cello World, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, टाटा टेक जैसे नाम शामिल हैं। कुल मिलाकर नवंबर का महीना निवेशकों के लिए काफी एक्साइटिंग रहने वाला है। तो सबसे पहले बात करते हैं मेन बोर्ड सेगमेंट में Cello World की।

हाउसहोल्ड प्रोडक्ट और स्टेशनरी बनाने वाली कंपनी Cello World का पब्लिक इश्यू 30 अक्टूबर को खुलेगा। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। कंपनी का मकसद इस इश्यू से 1900 करोड़ रुपये जुटाना है। इस ऑफर में पात्र कर्मचारियों की ओर से सब्सक्रिप्शन के लिए 10 करोड़ रुपये तक के शेयर रिजर्व रखे गए हैं। IPO के लिए प्राइस बैंक 617 रुपये से 648 रुपये प्रति शेयर है। इश्यू में 1 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है।

Mamaearth का IPO


मेनबोर्ड सेगेमेंट में Mamaearth की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer का IPO 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। एंकर निवेशक 30 अक्टूबर से बोली लगा सकेंगे। आईपीओ में 308-324 रुपये के प्राइस बैंड पर निवेश किया जा सकता है। यह इश्यू 2 नवंबर तक खुला रहेगा। Honasa Consumer ने प्राइमरी कैपिटल रेजिंग को 400 करोड़ रुपये से घटाकर 365 करोड़ रुपये कर दिया है। साथ ही सेकंडरी कंपोनेंट यानी OFS में भी अब कम शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे। Honasa Consumer की ब्यूटी, बेबीकेयर और स्किनकेयर सेगमेंट में मौजूदगी है।

SME सेगमेंट

जहां तक एसएमई सेगमेंट के IPO की बात है तो लिस्ट में वृंदावन प्लांटेशन, TRANSTEEL SEATING TECHNOLOGIES, मिश डिजाइंस, SAR Televenture Limited शामिल हैं। वृंदावन प्लांटेशन और TRANSTEEL SEATING TECHNOLOGIES के पब्लिक इश्यू 30 अक्टूबर को खुलेंगे और 1 नवंबर को बंद होंगे। वृंदावन प्लांटेशन ने प्राइस बैंड 108 रुपये और TRANSTEEL SEATING TECHNOLOGIES ने 67-70 रुपये प्रति शेयर रखा है। मिश डिजाइंस का IPO 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खुला रहेगा और प्राइस बैंड 122 रुपये प्रति शेयर रहेगा। वहीं SAR Televenture Limited का इश्यू 1 नवंबर से 3 नवंबर तक खुला रहेगा और इश्यू प्राइस 52-55 रुपये प्रति शेयर होगा।

Stock Tips: गिरते मार्केट में इन 5 मिडकैप शेयरों पर लगाएं दांव, होगा अच्छा मुनाफा

और कौन से IPO दे सकते हैं दस्तक

रिपोर्ट के अनुसार फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, Protean eGov Tech और ASK ऑटोमोटिव भी पब्लिक लिस्टिंग के अंतिम स्टेज में हैं। फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज का IPO अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या नवंबर के पहले हफ्ते में खुल सकता है। Protean eGov Tech और ASK ऑटोमोटिव के IPO 6 नवंबर से 10 नवंबर के बीच खुलने की उम्मीद है। ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक को IPO के लिए सेबी की मंजूरी अक्टूबर के मध्य में मिल चुकी है। इसलिए इस इश्यू के भी दिवाली के आसपास आने की उम्मीद है।

दिवाली के बाद कौन-कौन है कतार में

माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस सहित कई कंपनियां दिवाली के बाद IPO लाने के लिए कतार में हैं। टाटा टेक्नोलोजिज के IPO के नवंबर के आखिरी सप्ताह में खुलने की उम्मीद है। इस IPO का निवेशकों को लंबे वक्त से इंतजार है। फेडफिना (फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज), जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक, DOMS इंडस्ट्रीज, वेस्टर्न कैरियर्स और द पार्क होटल्स, ये सभी नवंबर या दिसंबर में अपना पब्लिक इश्यू ला सकती हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।