IREDA IPO : इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का IPO 21 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 23 नवंबर तक निवेश का मौका होगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 30-32 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 29 नवंबर को होने की संभावना है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 4 दिसंबर को हो सकती है। अब सवाल यह है कि क्या आपको इस आईपीओ में दांव लगाना चाहिए? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय।
Wright Research के फाउंडर और फंड मैनेजर सोनम श्रीवास्तव ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। इसके अलावा, रिलायंस सिक्योरिटीज, चॉइस, निर्मल बैंग और मेहता इक्विटीज के एनालिस्ट्स ने लो बेस, हाई ग्रोथ के प्रदर्शित ट्रैक रिकॉर्ड, एसेट क्वालिटी में सुधार और सस्ते वैल्यूएशन के कारण इश्यू को 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है।
IREDA भारत में सबसे बड़ी प्योर-प्ले ग्रीन फाइनेंसिंग NBFC है। नेट-जीरो उत्सर्जन लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने 2030 तक RE इंस्टॉलेशन के लिए एक बड़ा लक्ष्य तय किया है। च्वाइस के एनालिस्ट्स का मानना है कि, IREDA रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में ग्रोथ का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।
Reliance Securities: Subscribe
रिलायंस सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने कहा, "IREDA ने पिछले कुछ सालों में हेल्दी प्रॉफिटेबिलिटी दर्ज की है। इसका ग्रोथ आउटलुक मजबूत है और इसके पास एक अनुभवी मैनेजमेंट टीम है। हम इस इश्यू को 'सब्सक्राइब' करने की सलाह देते हैं।"
बॉरोअर्स द्वारा कर्ज चुकाने में असमर्थता के कारण IREDA की नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) बढ़ सकती हैं। कंपनी की क्रेडिट रेटिंग पिछले दिनों डाउनग्रेड कर दी गई है। भविष्य में कोई भी गिरावट बिजनेस पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। कंपनी के पास पहले ऑपरेशन से नेगेटिव कैश फ्लो था और इस बात का कोई भरोसा नहीं है कि ऑपरेशन से इस तरह के नेगेटिव कैश फ्लो भविष्य में दोबारा नहीं होंगे।
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का अच्छा-खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। आज 20 नवंबर को यह आईपीओ 6 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 38 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 18.75 फीसदी का मुनाफा होगा।
इस आईपीओ के लिए निवेशक कम से कम 460 शेयरों के लिए और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,720 रुपये का निवेश करना होगा। टी+3 शेड्यूल के तहत कंपनी सफल निवेशकों को 24 नवंबर 2023 या 27 नवंबर 2023 को शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 28 नवंबर 2023 को होने की संभावना है।