इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) ने IPO पहले 31 एंकर निवेशकों से 1389 करोड़ रुपये जुटाये हैं। IRFC ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसने 26 रुपये प्रति शेयर के भाव से शुक्रवार को एंकर निवेशकों को कंपनी के 53.45 करोड़ इक्विटी शेयर्स आबंटित किए। IRFC का 4,633 करोड़ का IPO 18 जनवरी, 2021 को लॉन्च होगा। कंपनी ने FIIs और रिटेल इंवेस्टर्स के लिए IPO लाने से पहले 15 जनवरी को एंकर इंवेस्टर्स के लिए इसे खोला था। जिन एंकर इंवेस्टर्स ने IRFC के शेयर खरीदे हैं उनमें गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs), बीएनपी परिबास (BNP Paribas), कुवैत इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (Kuwait Investment Authority) और मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर (Monetary Authority of Singapore) जैसे ग्लोबल निवेशक शामिल हैं।
एंकर इंवेस्टर्स को जारी किए गए 53.45 करोड़ शेयर में 57.62 करोड़ रुपये के शेयर यानी 4.15% शेयर मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर ने खरीदे। वहीं, 39.98 करोड़ रुपये के शेयर यानी 2.8% शेयर कुवैत इंवेस्टमेंट अथॉरिटी को आबंटित हुए। गोल्डमैन सैक्स ने 29.98 करोड़ रुपये के शेयर यानी 2.16% शेयर खरीदे। वहीं, BNP Paribas ने 3.44% शेयर 44.97 करोड़ रुपये में खरीदे। घरेलू एंकर इंवेस्टर में HDFC Equity Fund ने 268 करोड़ रुपये में 19.32% शेयर खरीदे। वहीं निप्पोन इंडिया टैक्स सेवर फंड ने 124.99 करोड़ रुपये में कंपनी के 8.99% शेयर्स की खरीद की। इनके अलावा 4 म्यूचुअल फंड कंपनियों को 32.61 करोड़ शेयर एलॉट किए गए।
इश्यू प्राइस 25 से 26 रुपये तय किया
IRFC का IPO 18 जनवरी को खुलेगा और 20 जनवरी, 2021 को बंद होगा। IRFC का IPO इस साल का पहला IPO है, जिसमें कंपनी सब्सक्रिप्शन के लिए 178 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी। इस IPO में फ्रेश शेयर के साथ ऑफर फॉर सेल के जरिये भी इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने इस IPO के लिए अपने शेयर का इश्यू प्राइस 25 से 26 रुपये तय किया है। इस IPO में निवेशकों को कम से कम 575 शेयर के लिए आवेदन करना होगा। यानी इस IPO का लॉट 575 शेयर का है। कोई भी निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे।
50 लाख शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित
डिपार्टनमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) ने ट्वीट करके बताया कि यह IPO 18 से 20 जनवरी तक खुला रहेगा। इसस IPO के लिए कुल 178 करोड़ इक्विटी शेयर में 1,18,80,46,000 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। यानी 3088 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी होंगे। वहीं, 59,40,23,000 इक्विटी शेयर भारत सरकार ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेचेगी। यानी OFS के जरिये 1544 रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे। इस IPO में 50 लाख शेयर IRFC के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखा गया है। कंपनी IPO से जुटाये फंड का इस्तेमाल बिजनेस के ग्रोथ के लिए भविष्य में पूंजी की जरूरतों (Capital requirements) और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।