Jainik Power and Cables IPO 10 जून से; चेक करें प्राइस बैंड, साइज, लिस्टिंग डेट समेत तमाम डिटेल

Jainik Power and Cables IPO से हासिल इनकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, एक प्लांट लगाने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। कंपनी के प्रमोटर शशांक जैन, प्रतीक जैन, अंजू जैन और सुभाष चंद जैन हैं

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 10:09 PM
Story continues below Advertisement
Jainik Power and Cables अपने पब्लिक इश्यू से 51.30 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Jainik Power and Cables IPO: एल्युमीनियम वायर रॉड बनाने वाली कंपनी जैनिक पावर एंड केबल्स का IPO अगले सप्ताह 10 जून को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 100-110 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 1200 है। इस इश्यू में 12 जून तक पैसे लगाए जा सकेंगे। उसके बाद अलॉटमेंट 13 जून तक फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग 17 जून को NSE SME पर होगी।

कंपनी अपने पब्लिक इश्यू से 51.30 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें केवल 46.63 लाख नए शेयर रहेंगे। फास्ट ट्रैक फिनसेक प्राइवेट लिमिटेड इस IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

IPO में कितना हिस्सा रिजर्व


नई दिल्ली स्थित जैनिक पावर एंड केबल्स के प्रमोटर शशांक जैन, प्रतीक जैन, अंजू जैन और सुभाष चंद जैन हैं। IPO में 10.05 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 44.97 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 44.97 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। पब्लिक इश्यू में एंकर इनवेस्टर 6 जून को बोली लगा सकेंगे।

Metro Group of Hospitals का आ रहा है IPO, ₹1000 करोड़ तक रह सकता है साइज; ​ड्राफ्ट कब होगा फाइल

IPO के पैसों का कैसे करेगी इस्तेमाल

जैनिक पावर एंड केबल्स अपने IPO से हासिल इनकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, एक प्लांट लगाने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करना चाहती है। कंपनी की हरियाणा के सोनीपत में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। यह अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई विभिन्न राज्यों, मुख्य रूप से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में करती है।

Jainik Power and Cables Limited का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024-25 में 4% प्रतिशत बढ़कर 352.38 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध मुनाफा 84% के उछाल के साथ 9.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी पर वित्त वर्ष 2025 में 19.36 करोड़ रुपये की उधारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।