Credit Cards

Jinkushal Industries IPO: आज होगा फाइनल अलॉटमेंट फाइनल, 65x सब्सक्राइब हुए इश्यू का ऐसे चेक करें स्टेटस? जानिए लेटेस्ट GMP

Jinkushal Industries IPO: ₹115-121 प्रति शेयर के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया था। कंपनी ने शेयरों की लिस्टिंग 3 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर होनी है

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
यह आईपीओ 25 सितंबर से 29 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 65 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था

Jinkushal Industries IPO: छत्तीसगढ़ बेस्ड जिनकुशल इंडस्ट्रीज के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए 30 सितंबर यानी आज बड़ा दिन है। इस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल होने की संभावना है। यह आईपीओ 25 सितंबर से 29 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 65 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आइए आपको बताते हैं कैसे चेक कर सकते है अलॉटमेंट स्टेटस और जानिए लेटेस्ट GMP।

IPO आवंटन स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

जिनकुशल इंडस्ट्रीज आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आप रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ BSE और NSE की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस-


1. रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने का तरीका

स्टेप 1: रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी 'Jinkushal Industries' का चयन करें।

स्टेप 3: अपना पैन (PAN) नंबर, एप्लिकेशन नंबर, या डीपी क्लाइंट आईडी में से कोई एक विवरण भरें।

स्टेप 4: 'सर्च' बटन दबाते ही आवंटन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी।

2. BSE की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने का तरीका

स्टेप 1: BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर 'इनवेस्टर' विकल्प के तहत 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें।

स्टेप 2: 'Issue Type' में Equity चुनें।

स्टेप 3: 'Issue Name' में 'Jinkushal Industries' भरें।

स्टेप 4: अपना पैन (PAN) नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें और 'सर्च' पर क्लिक करें।

3. NSE की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने का तरीका

स्टेप 1: NSE की आधिकारिक वेबसाइट पर 'Equity & SME IPO bid details' सेक्शन में जाएं।

स्टेप 2: कंपनी का सिंबल चुनने के बाद अपना आईपीओ एप्लिकेशन नंबर या पैन (PAN) विवरण भरें।

स्टेप 3: 'सबमिट' बटन दबाते ही आपको आवंटन की स्थिति दिख जाएगी।

लिस्टिंग की तारीख और लेटेस्ट GMP क्या है?

₹115-121 प्रति शेयर के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया था। कंपनी ने शेयरों की लिस्टिंग 3 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर होनी है। लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इश्यू प्राइस से 16 प्रतिशत से अधिक पर कारोबार कर रहा है। IPO Watch के अनुसार, लिस्टिंग से पहले अनलिस्टेड शेयर लगभग 17 प्रतिशत GMP पर ट्रेड हो रहे थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।