Kay Cee Energy & Infra IPO : अंतिम दिन पानी की तरह बहा पैसा, 1052 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Kay Cee Energy & Infra IPO : इश्यू के तहत निवेशकों ने 2,06,28,08,000 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई है जबकि ऑफर पर 21.5 लाख शेयर हैं। कंपनी ने इसके लिए 51-54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। शेड्यूल के मुताबिक इसकी लिस्टिंग 5 जनवरी को होगी

अपडेटेड Jan 02, 2024 पर 9:16 PM
Story continues below Advertisement
Kay Cee Energy & Infra IPO : के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

Kay Cee Energy & Infra IPO : के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। आज 2 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 1,052.45 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इश्यू के तहत निवेशकों ने 2,06,28,08,000 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई है जबकि ऑफर पर 21.5 लाख शेयर हैं। कंपनी ने इसके लिए 51-54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। शेड्यूल के मुताबिक इसकी लिस्टिंग 5 जनवरी को होगी।

सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ को सभी कैटेगरी में निवेशकों की बंपर प्रतिक्रिया मिली है। सबसे अधिक निवेश रिटेल निवेशकों ने किया है और उनका हिस्सा 1,311.10 गुना सब्सक्राइब हो गया है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 127.71 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 1,668.97 गुना भरा है।


आईपीओ से जुड़ी डिटेल

राजस्थान स्थित इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 15.93 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह ऑफर 28 दिसंबर को खुला था और 2 जनवरी को बंद हो जाएगा। यह पूरी तरह से 29.5 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है और इसमें OFS के तहत कोई बिक्री नहीं होगी।

इस आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 3 जनवरी को होने की संभावना है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर होगी, जिसकी संभावित तारीख 5 जनवरी है। इस हफ्ते लिस्ट होने वाली सभी आईपीओ में यह अंतिम लिस्टिंग होगी। किसी एप्लिकेशन के लिए मिनिमम लॉट साइज़ 2000 शेयर है। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम ₹108,000 का निवेश करना होगा।

जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

कंपनी के बारे में

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम्स के लिए कंस्ट्रक्शन आदि की सुविधा मुहैया कराती है। सितंबर 2023 तक के सी एनर्जी के पास 549.9 करोड़ रुपये के कुल ऑर्डर बुक मूल्य के साथ 15 प्रोजेक्ट्स हैं। स्वतंत्र रूप से प्रोजेक्ट्स शुरू करने के अलावा कंपनी ने बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए संयुक्त रूप से बोली लगाने और एग्जीक्यूट करने के लिए स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन और जोस्ट इंजीनियरिंग जैसी अन्य इंजीनियरिंग कंपनियों के साथ भी सहयोग किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।