KFin Technologies IPO: केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) ने अपने आईपीओ के खुलने के पहले 16 दिसंबर को एंकर निवेशकों से 675 करोड़ रुपये जुटाए है। बता दें कि KFin Technologies एक टेक्नोलॉजी आधारित फाइनेंशियल सर्विसेस प्लेटफॉर्म है। आईपीओ के पहले कल 16 दिसंबर को एक दिन के लिए इसका एंकर बुक ओपन था। कंपनी ने बीएसई को दी गई जानकारी में बताया है कि मर्चेंट बैंकरों की सलाह के बाद कंपनी ने एंकर निवेशकों 366 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दर पर 1.84 करोड़ शेयर आवंटित करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि उन 44 एंकर निवेशकों ने 1.84 करोड़ शेयर खरीदे है । इसमें Goldman Sachs Funds, Carmignac Portfolio, Aberdeen Standard SICAV, Pinebridge Global Funds, Pari Washington India Master Fund, Citigroup Global Markets Mauritius, Morgan Stanley, और Copthall Mauritius Investment के नाम शामिल हैं।
गौतरलब है कि KFin Technologies इस आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस आईपीओ में सिर्फ ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयरों की बिक्री होगी। इस ऑफर फॉर सेल कंपनी की प्रमोटर General Atlantic Singapore Fund Pte Ltd अपने शेयरों की बिक्री करेगी।
इस आईपीओ की प्राइस बैंड 347-366 रुपये प्रति शेयर है। यह आईपीओ ऑफर 19 दिसंबर को खुलकर 21 दिसंबर को बंद होगा।
ICICI Securities, Kotak Mahindra Capital Company, JP Morgan India, IIFL Securities और Jefferies India इस ऑफर की बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
KFin Technologies की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह कंपनी एसेट मैनेजरों की जरूरतों को पूरा करती है। इसके क्लाइंट में देश-विदेश में फैले अपनी वेबसाइट के अनुसार, KFin Technologies भारत और विदेशों में म्यूचुअल फंड, AIF (अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट्स), पेंशन, मनी मैनेजर्स और कॉर्पोरेट्स है।
कंपनी एसेट मैनेजरों को SaaS-आधारित एंड-टू-एंड ट्रांजैक्शन मैनेजमेंट, चैनल मैनेजमेंट, कंप्लायंस मैनेजमेंट, डेटा एनालिटिक्स और विभिन्न अन्य डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है। साथ ही साथ ग्लोबल क्लाइंट्स के लिए आउटसोर्सिंग सेवाएं भी मुहैया कराती है। इसके अलावा, यह फर्म मलेशिया, फिलीपींस और हांगकांग में म्युचुअल फंड्स और प्राइवेट रिटायरमेंट स्कीम्स के लिए ट्रांजैक्शन की ओरिजन और प्रॉसेसिंग सहित कई इनवेस्टर्स सॉल्यूशंस भी प्रदान करती है।