Credit Cards

Khazanchi Jewellers IPO: एक और SME ज्वैलर के लिस्टिंग की तैयारी, आज खुल गया पैसे लगाने का मौका

Khazanchi Jewellers IPO: एक और एसएमई ज्वैलरी कंपनी मार्केट में लिस्ट होने वाली है। खजांची ज्वैलर्स (Khazanchi Jewellers) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और इसमें शुक्रवार तक पैसे लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर फीके दिख रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए

अपडेटेड Jul 24, 2023 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
Khazanchi Jewellers IPO: खजांची ज्वैलर्स का 97 करोड़ रुपये का आईपीओ 28 जुलाई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत 140 रुपये के भाव में 1000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

Khazanchi Jewellers IPO: एक और SME ज्वैलर मार्केट में लिस्ट होने वाली है। खजांची ज्वैलर्स (Khazanchi Jewellers) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और इसमें शुक्रवार तक पैसे लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर फीके दिख रहे हैं और इश्यू के प्राइस के हिसाब से 3 रुपये यानी महज 2.14 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। अब आईपीओ की बात करें तो इसके तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। इसके लिस्टेड पियर्स की बात करें तो Deep Diamond, Eighty Jewellers और Patdium Jewellery घरेलू मार्केट में लिस्ट हैं।

Khazanchi Jewellers IPO की डिटेल्स

खजांची ज्वैलर्स का 97 करोड़ रुपये का आईपीओ 28 जुलाई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत 140 रुपये के भाव में 1000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 69.10 लाख शेयरों की बिक्री होगी। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी नए शोरूम खोलने, इस नए शोरूम के लिए इंवेंटरी, मौजूदा कारोबार के वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी। अब इश्यू के सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इसका 50 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 2 अगस्त को फाइनल होगा। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज है। इसके बाद शेयरों की एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर 7 अगस्त को एंट्री होगी।


Yasons Chemex Care का खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Khazanchi Jewellers के बारे में

यह कंपनी 1996 में बनी थी और थोक और खुदरा, दोनों प्रकार के कारोबार में इसकी मजबूत स्थिति है। इसका एक शोरूम चेन्नई में है और अब इसकी योजना नए शोरूम खोलने की है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका मुनाफा लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2020 में इसे 2.31 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो वित्त वर्ष 2021 में बढ़कर 2.76 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में 3.27 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 7.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।