Get App

KRN Heat Exchanger IPO Subscription: पहले दिन ही 24 गुना सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर डबल हो सकता है आपका पैसा

KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO Subscription status day 1: ग्रे मार्केट में आज 25 सितंबर को इस आईपीओ की मजबूत डिमांड दिख रही है। यह पब्लिक इश्यू आज 239 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 459 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 9:15 PM
KRN Heat Exchanger IPO Subscription: पहले दिन ही 24 गुना सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर डबल हो सकता है आपका पैसा
KRN Heat Exchanger and Refrigeration के आईपीओ को निवेशकों की दमदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO: KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की दमदार प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह आईपीओ 24.09 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 26.48 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है जबकि ऑफर पर 1.09 करोड़ शेयर हैं। निवेशकों के पास इसमें 27 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। निवेशक 209-220 रुपये के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। 2017 में शुरू हुई कंपनी इस इश्यू से 341.95 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

KRN Heat Exchanger IPO कितना हुआ सब्सक्राइब

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 1.44 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 53.88 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स - 23.96 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें