Credit Cards

KRN Heat IPO: सितंबर में खुल सकता है आईपीओ, कंपनी ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में जुटाए 9.54 करोड़ रुपये

KRN Heat IPO: DRHP के मुताबिक केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन ने मार्च में मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपने आईपीओ कागजात दाखिल किए थे। कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी

अपडेटेड Aug 18, 2024 पर 5:38 PM
Story continues below Advertisement
केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का IPO अगले महीने आ सकता है।

KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का आईपीओ अगले महीने आ सकता है। बाजार से जुड़े सूत्रों ने आज रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी सितंबर में अपना आईपीओ ला सकती है और इससे मिली राशि का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा। शनिवार को कंपनी ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट राउंड के जरिए 9.54 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की।

KRN Heat IPO से जुड़ी डिटेल

DRHP के मुताबिक केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन ने मार्च में मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपने आईपीओ कागजात दाखिल किए थे। कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ में 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। संतोष कुमार यादव और उनकी पत्नी अंजू देवी कंपनी के प्रमोटर हैं। होलानी कंसल्टेंट्स इस इश्यू का लीड मैनेजर है।


KRN Heat के बारे में

राजस्थान स्थित KRN Heat, हीट वेंटिलेशन एयर-कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री के लिए फिन और ट्यूब-टाइप के हीट एक्सचेंजर्स बनाती है। कंपनी का पूरा मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन इसकी कंसोलिडेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाता है, जिसमें RIICO इंडस्ट्रियल एरिया, नीमराणा, राजस्थान में स्थित दो इंडस्ट्रियल प्लॉट शामिल हैं।

दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है, जिसमें कंडेनसर कॉइल, इवेपोरेटर यूनिट, इवेपोरेटर कॉइल, हेडर/कॉपर पार्ट्स, फ्लूइड और स्टीम कॉइल और शीट मेटल पार्ट्स शामिल हैं। ये प्रोडक्ट्स डाइकिन एयरकंडिशनिंग इंडिया, श्नाइडर इलेक्ट्रिक आईटी बिजनेस इंडिया, किर्लोस्कर चिलर्स, ब्लू स्टार, क्लाइमेवेंटा क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज और फ्रिगेल इंटेलिजेंट कूलिंग सिस्टम्स इंडिया जैसे कस्टमर्स को उपलब्ध कराए जाते हैं।

KRN Heat का फाइनेंशियल

मार्च FY23 में KRN Heat का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के 10.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 32.3 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, रेवेन्यू 58.5 फीसदी बढ़कर 247.5 करोड़ रुपये हो गया। इसका EBITDA 191.2 फीसदी बढ़कर 49.32 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन 907 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि के साथ 19.92 फीसदी पर पहुंच गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।