Get App

Kronox Lab Sciences IPO: 10 जून को लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा? लेटेस्ट GMP और एक्सपर्ट की राय

Kronox Lab Sciences का आईपीओ कुल 117.25 गुना सब्सक्राइह हुआ है। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 89.03 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 301.92 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 54.24 गुना सब्सक्राइब हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2024 पर 9:53 PM
Kronox Lab Sciences IPO: 10 जून को लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा? लेटेस्ट GMP और एक्सपर्ट की राय
Kronox Lab Sciences IPO: क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 10 जून को होने वाली है।

Kronox Lab Sciences IPO: क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 10 जून को होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली है और यह 117.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ऐसे में कल आईपीओ निवेशकों को अच्छा-खासा लिस्टिंग गेन मिल सकता है। ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। यह इश्यू 3 जून से 5 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी ने इसके लिए 129 से 136 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Kronox Lab Sciences IPO: ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट

लिस्टिंग से एक दिन पहले भी ग्रे मार्केट में Kronox Lab Sciences के आईपीओ को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिख रहा है। अनलिस्टेड मार्केट में आज 9 जून को कंपनी के शेयर 30 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 166 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 22 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा।

Kronox Lab Sciences IPO: क्या है एक्सपर्ट्स की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें