Kronox Lab Sciences IPO: क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 10 जून को होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली है और यह 117.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ऐसे में कल आईपीओ निवेशकों को अच्छा-खासा लिस्टिंग गेन मिल सकता है। ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। यह इश्यू 3 जून से 5 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी ने इसके लिए 129 से 136 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रुपये जुटाने का है।