Kross IPO Share Allotment: दमदार सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस

Kross IPO Share Allotment Status: क्रॉस लिमिटेड का आईपीओ ग्रे मार्केट में आज 9 सितंबर को 37.50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 277.5 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 15.62 फीसदी का मुनाफा होगा

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 6:13 PM
Story continues below Advertisement
Kross IPO: क्रॉस लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की दमदार प्रतिक्रिया मिली

Kross IPO: क्रॉस लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की दमदार प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 16.69 गुना सब्सक्राइब हो गया। 500 करोड़ रुपये के इश्यू साइज वाले इस आईपीओ को कुल 6193 करोड़ रुपये की बोली मिली है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 12 सितंबर को होना है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 16 सितंबर है।

जिन निवेशकों ने क्रॉस लिमिटेड के आईपीओ में पैसा लगाया है वे BSE और रजिस्ट्रार केफिनटेक की वेबसाइट पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहां हमने अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है।

रजिस्ट्रार केफिनटेक की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस


स्टेप 1: इस URL (https://evault.kfintech.com/ipostatus/) पर रजिस्ट्रार का डायरेक्टर लिंक खोलें।

स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी सेलेक्ट करें।

स्टेप 3: निवेशक पैन, एप्लीकेशन नंबर या डीपी क्लाइंट आईडी जैसे डिटेल भरकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

स्टेप 4: इसके बाद सबमिट बटन दबाएं और अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

BSE पर अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे करें चेक

स्टेप 1: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट खोलें।

स्टेप 2: 'Investors' विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: 'Investor Services' ड्रॉपडाउन पर 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें।

स्टेप 4: 'Application Status Check' पर क्लिक करें।

स्टेप 5: इश्यू टाइप में इक्विटी सेलेक्ट करें और 'इश्यू नेम' सहित जरूरी डिटेल भरें।

स्टेप 6: पैन नंबर दर्ज करें और स्टेटस देखने के लिए सर्च पर क्लिक करें।

Kross IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ को कुल 25.61 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 1.53 करोड़ शेयर हैं। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 23.32 गुना भरा है। इसके अलावा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 22.20 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 10.53 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस तरह कुल यह आईपीओ 16.69 गुना भरा है।

Kross IPO का GMP

क्रॉस लिमिटेड का आईपीओ ग्रे मार्केट में आज 9 सितंबर को 37.50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 277.5 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 15.62 फीसदी का मुनाफा होगा।

Kross का बिजनेस

झारखंड स्थित क्रॉस लिमिटेड मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल (M&HCV) और फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट के लिए फोर्ज्ड और प्रिसिजन मशीन हाई परफॉर्मेंस सेफ्टी क्रिटिकल पार्ट्स का निर्माण करती है। राय फैमिली के स्वामित्व वाली फर्म का मुकाबला ऑटोमोटिव एक्सल्स, जीएनए एक्सल्स, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज और टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स जैसी लिस्टेड कंपनियों से है। कंपनी ने M&HCV सेगमेंट से लगभग 89 फीसदी और फार्म इक्विपमेंट डिवीजन से 9 फीसदी बिजनेस हासिल किया।

क्रॉस लिमिटेड का पिछले वर्षों का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 45.1 फीसदी बढ़कर 44.9 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 27 फीसदी बढ़कर 620.3 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के लिए कंपनी का EBITDA 40.4 फीसदी बढ़कर 80.8 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023 की तुलना में मार्जिन 120 बीपीएस बढ़कर 13 प्रतिशत हो गया।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Sep 12, 2024 6:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।