Lenskart IPO: अगर 22% बढ़त में लिस्ट हुआ शेयर तो बिलेनियर क्लब में शामिल हो सकते हैं पीयूष बंसल

Lenskart IPO में 2150 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 12.75 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री के लिए रखे जाएंगे। SBI म्यूचुअल फंड ने लेंसकार्ट में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 8:58 AM
Story continues below Advertisement
Lenskart में इस वक्त पीयूष बंसल के पास 17.32 करोड़ शेयर हैं।

आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का 7,278.02 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 31 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 382-402 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 37 शेयर है। यह IPO लेंसकार्ट के फाउंडर्स में से एक पीयूष बंसल को एक झटके में बिलियेनियर्स क्लब में शामिल कर सकता है। पीयूष लेंसकार्ट IPO में ऑफर फॉर सेल के जरिए 2.05 करोड़ शेयर बेच सकते हैं। अगर अपर प्राइस बैंड से कैलकुलेट करें तो इन शेयरों की कीमत 824.10 करोड़ रुपये होती है।

अगर लेंसकार्ट के शेयर लिस्टिंग के दिन शुरुआत में ही 22% बढ़ जाते हैं, तो यह अमाउंट 1000 मिलियन के आंकड़े को पार कर सकता है। इसे डॉलर टर्म में बिलेनियर क्लब माना जाता है।लेंसकार्ट IPO की क्लोजिंग 4 नवंबर को होगी और शेयर BSE, NSE पर 10 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं। लेंसकार्ट को साल 2008 में पीयूष बंसल, अमित चौधरी, नेहा बंसल और सुमीत कपाही ने शुरू किया था।

लेंसकार्ट के IPO में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 12.75 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए रखे जाएंगे। OFS में फाउंडर्स और प्रमोटर्स- पीयूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी, सुमीत कपाही के साथ-साथ, सॉफ्टबैंक की एसवीएफ II लाइटबल्ब (केमैन), श्रोडर्स कैपिटल, पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड, मैकरिची इनवेस्टमेंट्स, केदारा कैपिटल फंड और अल्फा वेव जैसे निवेशक भी शेयर बेचेंगे। श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस पूरे 1.9 करोड़ शेयर या 1.13 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर लेंसकार्ट से एग्जिट कर जाएगी।


किसके पास कितनी शेयरहोल्डिंग

lenskart 3

SBI म्यूचुअल फंड ने किया 100 करोड़ रुपये का निवेश

SBI म्यूचुअल फंड ने लेंसकार्ट में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस निवेश के साथ लेंसकार्ट की वैल्यूएशन लगभग 7.7 अरब डॉलर आंकी गई है। यह निवेश SBI म्यूचुअल फंड के दो वैकल्पिक निवेश फंड्स- SBI ऑप्टिमल इक्विटी फंड और SBI इमर्जेंट फंड के जरिए किया गया। इन फंड्स ने कंपनी की एक प्रमोटर नेहा बंसल से 402 रुपये प्रति शेयर की दर से 24.87 लाख शेयर खरीदे। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुल लेनदेन की वैल्यू 100 करोड़ रुपये रही।

इससे पहले एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) के फाउंडर और अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी की पत्नी श्रीकांता आर. दमानी ने 23 अक्टूबर, 2025 को नेहा बंसल से लेंसकार्ट में 22,38,806 इक्विटी शेयर (0.13 प्रतिशत हिस्सेदारी) खरीदे थे। ट्रांजेक्शन 402 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ और कुल वैल्यू 90 करोड़ रुपये रही।

ग्रे मार्केट में शेयरों का हाल

ग्रे मार्केट में Lenskart के शेयरों के लिए प्रीमियम गिर रहा है। वर्तमान में शेयर अपर प्राइस बैंड से 48 रुपये या 11.94% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने से पहले ट्रेड करते हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

लेंसकार्ट अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली इनकम का इस्तेमाल भारत भर में नए स्टोर खोलने, टेक्नोलॉजी और आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस क्षमताओं में निवेश करने, ब्रांड मार्केटिंग और प्रचार, खरीद करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। लेंसकार्ट साउथ ईस्ट एशिया में विस्तार कर रही है। अब कंपनी के रेवेन्यू का लगभग 40% हिस्सा भारत के बाहर से आता है। इसका अगला बड़ा दांव स्मार्ट आईवियर हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।