Credit Cards

LG Electronics India के आईपीओ ने रचा इतिहास, वैल्यू के लिहाज से सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाला आईपीओ बना

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ 54 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। इस आईपीओ में इनवेस्टर्स की तरफ से 4.4 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के लिए बोली लगाई गई। इससे यह वैल्यू के लिहाज से सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाला आईपीओ बन गया

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 8:29 PM
Story continues below Advertisement
इससे पहले वैल्यू के लिहाज से सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाला आईपीओ बजाज हाउसिंग फाइनेंस का था। यह आईपीओ सितंबर 2024 में आया था।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने इतिहास रच दिया है। यह 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सब्सक्रिप्शन वैल्यू हासिल करने वाला इंडिया का पहला आईपीओ बन गया। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ को कई इनवेस्टर्स कैटेगरी में जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह इश्यू 6 अक्टूबर को खुला था। आज इश्यू में बोली लगाने का आखिरी दिन था। कंपनी आईपीओ में 7.13 करोड़ शेयर बेच रही है। इसके मुकाबले कंपनी को 385 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली है।

54 गुना सब्सक्राइब हुआ यह इश्यू

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ 54 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। इस आईपीओ में इनवेस्टर्स की तरफ से 4.4 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के लिए बोली लगाई गई। इससे यह वैल्यू के लिहाज से सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाला आईपीओ बन गया। मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने रायटर्स को बताया, "इनवेस्टर्स ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ में बोली लगाना पसंद किया। उन्हें इस आईपीओ में अच्छी लिस्टिंग गेंस और शॉर्ट टर्म में ग्रोथ की अच्छी संभावना दिखी।"


पहले यह रिकॉर्ड बजाज हाउसिंग फाइनेंस के नाम

इससे पहले वैल्यू के लिहाज से सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाला आईपीओ बजाज हाउसिंग फाइनेंस का था। यह आईपीओ सितंबर 2024 में आया था। यह 6,560 करोड़ रुपये का इश्यू था। इस आईपीओ में निवेशकों की तरफ से कुल 3.24 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के लिए बोली लगाई गई थी। इससे पहले कोल इंडिया के आईपीओ में निवेशकों ने 2.36 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के लिए बोली लगाई थी। टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ नवंबर 2023 में आया था। इसमें निवेशकों ने 1.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के लिए बोली लगाई थी।

यह भी पढ़ें: Canara Robeco AMC IPO: पहले दिन 12% हुआ सब्स्क्राइब, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए क्या आपको लगानी चाहिए बोली? 

शेयर के लिए 1,809-1,140 रुपये का प्राइस बैंड

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ में क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व हिस्सा 166.51 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर कैटेगरी 22.24 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल इंडिविजुअल इनवेस्टर (RII) का सेगमेंट 3.54 गुना सब्सक्राइब हुआ। एलजी इंडिया का ब्रांड भारत में अपनी मजबूत पहचान बना चुका है। इसकी पहुंच-पहुंच घर में है। कंपनी ने शेयरों के लिए 1,080-1,140 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल पर कंपनी की वैल्यूएशन 77,400 करोड़ रुपये है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।