एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ आज यानी 9 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। यह इश्यू 7 अक्टूबर को खुला था। एलजी ब्रांड की पहुंच इंडिया में घर-घर में है। कई कंज्यूमर ड्यूरेबल एप्लायंसेज कैटेगरी में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स लीडरशिप पोजीशन में है। इसके बावजूद कंपनी ने आईपीओ में शेयरों का जो प्राइस बैंड रखा है, उसने एनालिस्ट्स को चौंकाया है। एलजी अपने शेयर हैवेल्स, ब्लू स्टार और वोल्टास के मुकाबले डिस्काउंट पर ऑफर कर रही है।
शेयर की कीमत प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से कम
LG Electronic India के शेयर का अपर प्राइस बैंड 1,140 रुपये है। यह FY25 में ईपीएस का करीब 35 गुना है, जबकि EV/EBITDA का 25 गुना है। इसका मतलब है लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 77,400 करोड़ रुपये होगा। Havells, Voltas और Blue Star के शेयरों में उनके ट्रेलिंग अर्निंग्स के 63-68 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। Whirlpool India में भी 40 गुना से ज्यादा पर ट्रेडिंग हो रही है।
हर फाइनेंशिय स्टैंडर्ड पर बेहतर प्रदर्शन
एसबीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का मानना है कि एलजी के फाइनेंशियल स्ट्रेथ को देखते हुए शेयर की कीमत ज्यादा हो सकती थी। FY23 से FY25 के बीच कंपनी का रेवेन्यू सालाना 10.8 फीसदी रेट से बढ़ा है। EBITDA की ग्रोथ 28 फीसदी और PAT की 27.8 फीसदी रही है। FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 24,367 करोड़ रुपये था। EBITDA 3,110 करोड़ रुपये था। नेट प्रॉफिट 2,203 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग मार्जिन 12.8 फीसदी और नेट मार्जिन 9 फीसदी था।
बैलेंसशीट पर कोई कर्ज नहीं
एलजी इंडिया का प्रदर्शन हर स्टैंडर्ड पर प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से बेहतर है। FY25 में Havells का EBITDA मार्जिन करीब 9.8 फीसदी था। ब्लूस्टार का 7.3 फीसदी था। वोल्टास का 7.2 फीसदी था। व्हर्लपूल का 7 फीसदी था। LG की बैलेंसशीट पर कोई कर्ज नहीं है। इसका रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 42-50 फीसदी है। यह प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से 10-15 फीसदी ज्यादा है। एलजी का रिटर्न ऑन इक्विटी 37 फीसदी है, जबकि FY25 में इंडस्ट्री एवरेज 10-20 फीसदी के बीच रहा है।
शेयर 50 फीसदी डिस्काउंट पर उपलब्ध
ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि एलजी इंडिया की वैल्यूएशन कम है। एलारा सिक्योरिटीज ने कहा है कि इस इश्यू में शेयर की कीमत काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। शानदार प्रॉफिट, ज्यादा रेवेन्यू और वर्किंग कैपिटल एफिशियंसी के बावजूद प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले यह 50 फीसदी डिस्काउंट पर उपलब्ध है। जियोजित और चॉइस ब्रोकिंग ने भी एलजी के RoE और ROCE को सुपीरियर बताया है। उन्होंने इस स्टॉक को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।