LIC IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की तैयारियां जोरों पर हैं। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। LIC का अनुमान है कि फाइनेंशियल मार्केट में निवेश करने वाले कुल भारतीय आबादी का करीब 14 फीसदी इस IPO में निवेश कर सकता है, जिसमें उसके पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारी भी शामिल हैं। LIC को इन निवेशकों से करीब 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है।
LIC का अनुमान है कि इस IPO में 75 लाख से 1 करोड़ तक रिटेल निवेशक हिस्सा ले सकते हैं। यह भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में किसी भी IPO के लिए गैर-संस्थागत निवेशकों की सबसे अधिक हिस्सेदारी होगी। LIC का अनुमान है कि उसके IPO में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक इंडीविजुअल का औसत निवेश 30 से 40 हजार होगा।
इकनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में LIC के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि LIC ने बुक रनर्स और शेयर मार्केट के दूसरे पार्टिसिपेंट्स से मिले शुरुआती फीडबैक के आधार पर यह अनुमान लगाया है।
एक सरकारी अनुमान के मुताबिक, भारत में करीब 7.38 करोड़ लोगों के डीमैट खाते हैं। किसी कंपनी के शेयरों को खरीदने बेचने के लिए डीमैट खातों की जरूरत होती है। LIC पिछले कुछ समय से विज्ञापनों और मैसेजज के जरिए अपने पॉलिसीहोल्डर्स तक पहुंचकर उनसे डीमैट अकाउंट खुलवाने की अपील कर रही है, जिससे वो LIC के IPO में हिस्सा ले सकें।
LIC को उम्मीद है कि उसके इस प्रयासों से मार्च तक देश में कुल डीमैट खातों की संख्या 8 करोड़ के पार जा सकती है। LIC के IPO में मार्च के आखिरी पखवाड़े में आने की उम्मीद की जा रही है।
इससे पहले शुक्रवार को न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कुछ विश्वसनीस सूत्रों के हवाले से बताया था कि LIC का IPO साइज करीब 8 बिलियन डॉलर (करीब 60,000 करोड़ रुपये) का होगा और इसे 11 मार्च को एंकर निवेशकों के लिए लॉन्च किया जाएगा। वहीं इसके दो दिनों बाद 14 मार्च को इसे बाकी निवेशकों के लिए खोला जा सकता है।