VMS TMT IPO: VMS TMT का 148.5 करोड़ रुपये का आईपीओ बुधवार, 17 सितंबर को पब्लिक के लिए खुल गया है। पहले दिन ही निवेशकों से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। बोली खुलने के पहले दिन यह 5x सब्सक्राइब हो गया है जिससे इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
NSE के आंकड़ों के अनुसार, VMS TMT के आईपीओ को पहले दिन ही दोपहर 1:45 बजे तक 5.29 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। आईपीओ में 1.23 करोड़ शेयरों के मुकाबले 6.51 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए आरक्षित हिस्सा 7.52 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि रिटेल निवेशकों (RIIs) के हिस्से को 4 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के कोटे को 7 गुना तक बोलियां मिलीं। इससे पहले 16 सितंबर को कंपनी ने पांच एंकर निवेशकों से 26.73 करोड़ रुपये जुटाए थे।
अब जानिए कंपनी के बारे में
VMS TMT कंपनी अहमदाबाद के भायला प्लांट में टीएमटी बार बनाती है। कंपनी स्क्रैप, बाइंडिंग वायर और बिलेट्स बेचकर भी कुछ राजस्व कमाती है। कंपनी का उद्देश्य आईपीओ से मिलने वाले फंड में से 115 करोड़ रुपये का उपयोग आंशिक रूप से कर्ज चुकाने के लिए करना है। कंपनी पर कुल 261.7 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज है। शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
ग्रे मार्केट प्रीमियम में 23% का उछाल
आईपीओ मार्केट पर नजर रखने वाले प्लेटफार्मों के अनुसार, VMS TMT के शेयर ग्रे मार्केट में 23% से अधिक के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे है। इन्वेस्टोरगेन के अनुसार, कंपनी के शेयरों का जीएमपी 23 रुपये है, जो 23.23% के संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। यह आईपीओ 19 सितंबर को बंद हो जाएगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 24 सितंबर को होनी है।