Mach Conferences & Events IPO: 4 सितंबर को खुलेगा इश्यू, 125.28 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

Mach Conferences IPO: ग्रे मार्केट में मैक कॉन्फ्रेंस के आईपीओ को मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज 1 सितंबर को यह इश्यू 200 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 425 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को करीब 89 परसेंट का तगड़ा मुनाफा होगा

अपडेटेड Sep 01, 2024 पर 9:41 PM
Story continues below Advertisement
Mach Conferences & Events IPO: मैक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स लिमिटेड का आईपीओ 4 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Mach Conferences & Events IPO: मैक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स लिमिटेड का आईपीओ 4 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 125.28 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 214-225 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 6 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। एंकर निवेशकों के यह इश्यू 3 सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगा।

Mach Conferences & Events IPO के बारे में

मैक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स के इस IPO के तहत कुल 55.68 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी। इसमें 50.15 करोड़ रुपये के 22.29 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 75.13 करोड़ रुपये के 33.39 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी।


सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 9 सितंबर को होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 11 सितंबर है। इस ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं। इस इश्यू के रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं।

Mach Conferences कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

मैक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स के आईपीओ से प्राप्त फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी खर्च करेगी। मैक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स लिमिटेड के चेयरमैन और MD अमित भाटिया ने कहा, "यह आईपीओ हमारी जर्नी में एक अहम उपलब्धि है, जो भविष्य की ग्रोथ और सफलता की नींव रखता है। इंडस्ट्री में दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ मैक कॉन्फ्रेंस वैश्विक स्तर पर इवेंट्स का मैनेजमेंट करता है।

Mach Conferences IPO का GMP

ग्रे मार्केट में मैक कॉन्फ्रेंस के आईपीओ को मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज 1 सितंबर को यह इश्यू 200 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 425 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को करीब 89 परसेंट का तगड़ा मुनाफा होगा।

Mach Conferences के पास दो दशक का अनुभव

मैक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स लिमिटेड के पास दो दशकों का अनुभव है। कंपनी अपने कस्टमर्स को इवेंट मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है, जिसमें वेन्यू सेलेक्शन, अकॉमोडेशन, ट्रांसपोर्टेशन लॉजिस्टिक्स, लोकल एक्टिविटी और ऑन-साइट कोऑर्डिनेशन शामिल है।

इसके अलावा कंपनी कॉर्पोरेट मीटिंग, कॉन्फ्रेंस, ट्रेड शो और अन्य समारोहों के लिए एंड-टू-एंड सर्विसेज प्रदान करती है। Mach के अधिकांश क्लाइंट्स बैंकिंग, फाइनेंस और इंश्योरेंस सेक्टर में हैं। इसके अलावा, कंपनी के पास हॉस्पिटैलिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, FMCG और अन्य जैसे कई इंडस्ट्रीज में क्लाइंट्स के साथ काम करने का अच्छा-खासा अनुभव है।

Mach Conferences का फाइनेंशियल

मैक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स लिमिटेड ने हाल के वर्षों में बेहतर फाइनेंशियल ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी का रेवेन्यू FY22 में ₹ 2314.09 लाख से बढ़कर FY24 में ₹23,725.89 लाख हो गया। कंपनी ने MICE और इवेंट सेक्टर में पर्याप्त विस्तार किया है। कंपनी ने 11.04% के PAT मार्जिन और 14.56% के EBITDA मार्जिन के साथ अच्छी प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखी है, जो एफिशिएंट ऑपरेशनल मैनेजमेंट को दिखाता है।

कंपनी का रिटर्न मेट्रिक्स इंप्रेसिव है, इसका RoE 72.78% और RoCE 57.57% है। Mach के इवेंट मैनेजमेंट सॉल्यूशन और कंप्रिहेंसिव सर्विसेज ने इसके वित्तीय प्रदर्शन में बेहतर योगदान दिया है, जिससे कंपनी इंडस्ट्री में एक प्रमुख प्लेयर के रूप में स्थापित हुई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Sep 01, 2024 9:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।