जर्मनी की Mahle GmbH भारतीय बिजनेस के IPO की कर रही तैयारी, $40 करोड़ डॉलर जुटाने का प्लान

भारत लिस्टिंग के लिए दुनिया के टॉप मार्केट्स में से एक रहा है। इसके इक्विटी सूचकांक लगातार नौवें वर्ष मुनाफे की राह पर हैं। हाई वैल्यूएशंस अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को अपने भारतीय कारोबारों के आईपीओ पर विचार करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। Mahle GmbH भारत को एक बहुत ही दिलचस्प बाजार के रूप में देखती है

अपडेटेड Nov 30, 2024 पर 8:11 AM
Story continues below Advertisement
महले अपनी इंडियन यूनिट के लिए लगभग 1 अरब डॉलर की वैल्यूएशन मांग सकती है।

कार-पार्ट्स मेकर महले जीएमबीएच (Mahle GmbH) अपने भारतीय कारोबार का आईपीओ लाने की सोच रही है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वालों को कहना है कि महले मुंबई में शेयर बिक्री को लेकर संभावित सलाहकारों के साथ शुरुआती बातचीत कर रही है। कंपनी अभी तय कर रही है कि लिस्टिंग में अपने कौन से ऑपरेशन शामिल किए जाएं।

एक सोर्स का कहना है ​कि आईपीओ संभावित रूप से 40 करोड़ डॉलर तक जुटा सकता है और महले अपनी इंडियन यूनिट के लिए लगभग 1 अरब डॉलर की वैल्यूएशन मांग सकती है। विचार-विमर्श अभी शुरुआती चरण में है और संभावित आईपीओ की डिटेल्स में बदलाव हो सकता है।

भारत को मानती है दिलचस्प


ब्लूमबर्ग के मुताबिक, महले के एक प्रतिनिधि ने कहा कि कंपनी नियमित रूप से अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करती है और भारत को एक बहुत ही दिलचस्प बाजार के रूप में देखती है। कई विदेशी कंपनियां भारत की हाई वैल्यूएशंस का फायदा उठाने के लिए अपनी इंडिया यूनिट्स का IPO लाकर उन्हें शेयर बाजार में लिस्ट करा रही हैं।

Patel Retail IPO: कंपनी ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिये जुटाए 15 करोड़ रुपये

नॉर्वे की Orkla ASA भी कर रही IPO की तैयारी

इससे पहले ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट दी थी कि नॉर्वे की Orkla ASA साल 2025 में अपने भारतीय कारोबार का IPO लाने पर विचार कर रही है। इससे 40 करोड़ डॉलर तक की राशि जुटाई जा सकती है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि ओर्कला अगली तिमाही में मुंबई में IPO के लिए आवेदन कर सकती है। कंपनी संभावित शेयर बिक्री पर एडवायजर्स के साथ काम कर रही है। ओर्कला भारत की MTR Foods और Eastern Condiments का मालिकाना हक रखती है। MTR Foods रेडी मील्स और मसाले बनाती है। Eastern Condiments में ओर्कला ने साल 2021 में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदा था।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोर्सेज का कहना है कि कंपनी अपने इंडिया बिजनेस के लिए 2 अरब डॉलर से अधिक की वैल्यूएशन मांग सकती है। बातचीत जारी है और IPO का साइज और इसकी टाइमिंग जैसी डिटेल्स बदल सकती हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।