Mamata Machinery IPO: ममता मशीनरी लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 27 दिसंबर को होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और यह कुल 194.95 गुना सब्सक्राइब हो गया। यह इश्यू 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक खुला था। हेल्दी सब्सक्रिप्शन के साथ ही ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। इस आईपीओ का इश्यू साइज 179 करोड़ रुपये है। इसके लिए ₹230-₹243 का प्राइस बैंड तय किया गया था।
यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक कुल 194.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 235.88 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 274.38 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 138.08 गुना सब्सक्राइब हो गया।
Mamata Machinery IPO का ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज
ममता मशीनरी के आईपीओ की ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज है। आज 26 दिसंबर को यानी लिस्टिंग से एक दिन पहले यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में यह इश्यू 245 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 488 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 100.82 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा सीधे डबल हो सकता है।
Mamata Machinery IPO पर एक्सपर्ट्स की ये है राय
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का मानना है कि उचित वैल्यूएशन के कारण डिमां में तेजी आई, जिससे निवेशकों को अच्छा लिस्टिंग गेन मिलता दिख रहा है। तापसे ने कहा, "मार्केट सेंटीमेंट और भारी सब्सक्रिप्शन डिमांड को देखते हुए हमें उम्मीद है कि कंपनी मजबूत लिस्टिंग गेन के साथ लिस्ट हो सकती है और इसके इश्यू प्राइस पर लगभग 100% रिटर्न मिलने की संभावना है।"
स्टॉक्सबॉक्स के प्रथमेश मसदेकर, जिन्हें शुरुआत में 107% प्रीमियम की उम्मीद है, ने कहा कि कंपनी रणनीतिक रूप से मौजूदा ग्राहकों के साथ संबंधों को मजबूत करने और ग्रोथ को गति देने के लिए भौगोलिक क्षेत्रों में अपने प्रोडक्ट की पेशकश का विस्तार करने पर फोकस करती है।
Mamata Machinery का कारोबार
ममता मशीनरी प्लास्टिक बैग और पाउच बनाने वाली मशीनों, पैकेजिंग मशीनरी, और एक्सट्रूजन इक्विपमेंट बनाकर विदेशों में सप्लाई करती है। इसके अलावा यह पैकेजिंग इंडस्ट्री को एंड-टू-एंड मैनुफैक्चरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है। यह मुख्य रूप से एफएमसीजी, फूड, और बेवरेज इंडस्ट्रीज को मशीनरी बेचती है। इसकी अहम क्लाइंट्स बालाजी वेफर्स, दास पॉलिमर्स, जेफ्लेक्सी पैकेजिंग, यूफोरिया पैकेजिंग, सनराइज पैकेजिंग, ओम फ्लेक्स इंडिया, चितले फूड्स, V3 पोलिप्लास्ट, लक्ष्मी स्नैक्स, वेस्टर्न इंडिया काजू कंपनी, हर्षे इंडिया इत्यादि हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।