Manipal Health IPO: टेमासेक के निवेश वाली हॉस्पिटल चेन मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज (Manipal Health Enterprises) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी बैंकर्स से मिलेगी। आईपीओ के लिए बैंकर्स के साथ अगले महीने बातचीत हो सकती है। यह आईपीओ 100 करोड़ डॉलर का हो सकता है। सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज का आईपीओ अगले साल 2026 में खुल सकता है। अगर यह आईपीओ आता है तो 100 करोड़ डॉलर (8659.51 करोड़ रुपये) के इश्यू साइज के हिसाब से यह हेल्थकेयर सेक्टर के सबसे बड़े आईपीओ में शुमार होगा।