Mankind Pharma IPO : लिस्टिंग डेट, एलॉटमेंट से लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम तक के बारे में यहां जानिए

Mankind Pharma का आईपीओ 15 गुना सब्सक्राइब हुआ। संस्थागत निवेशकों ने इस इश्यू में अच्छी दिलचस्पी दिखाई। लेकिन, रिटेल इनवेस्टर्स का रिस्पॉन्स कमजोर रहा। रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा सिर्फ 92 फीसदी भर पाया

अपडेटेड Apr 29, 2023 पर 8:12 AM
Story continues below Advertisement
करीब 4,326 करोड़ रुपये का यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था। इसके जरिए कंपनी के प्रमोटर और इनवेस्टर्स अपने शेयर बेच रहे हैं।

Mankind Pharma के आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह 15 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। अब निगाहें शेयरों के एलॉटमेंट पर लगी हैं। इसका ऐलान अगले हफ्ते 3 मई को होगा। इस आईपीओ में क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने बहुत दिलचस्पी दिखाई। इस कैटेगरी के लिए तय कोटा के मुकाबले 49.16 गुना बोली लगाई गई। नेट वर्थ इंडिविजुअल की बोली 3.8 गुनी रही। लेकिन, रिटेल इनवेस्टर्स ने इस इश्यू में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस कैटेगरी में सिर्फ 92 फीसदी बोली लगाई गई।

एंकर इनवेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स

कुल मिलाकर इस इश्यू में 42.95 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई गई। यह इश्यू 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ। एंकर इनवेस्टर्स ने भी इस इश्यू में अच्छी दिलचस्पी दिखाई थी। म्यूचुअल फंड्स की 16 स्कीमों के अलावा CPPIB, Abu Dhabi Investment Authority, Goldman Sachs, Fidelity, Blackrock, GIS और Nomura ने इसमें निवेश किए हैं।


यह भी पढ़ें : Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने स्लोडाउन से इनकार किया, 20 फीसदी ग्रोथ की जताई उम्मीद

इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल

करीब 4,326 करोड़ रुपये का यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था। इसके जरिए कंपनी के प्रमोटर और इनवेस्टर्स अपने शेयर बेच रहे हैं। इसललिए इश्यू से आया पूरा पैसा शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा। इस इश्यू में शेयर के लिए 1,026-1,080 रुपये प्राइस बैंड था। शेयर का फाइनल प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल पर रहने की उम्मीद है।

इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले इनवेस्टर्स शेयरों के एलॉटमेंट को BSE की वेबसाइट या IPO रजिस्ट्रा के पोर्टर पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ये स्टेप्स लेने होंगे:

IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर

1. Mankind Pharma Limited आईपीओ को सेलेक्ट करें

2. अपना अप्लिकेशन नंबर डालें या डीमैट अकाउंट नंबर डाले या पैन नंबर डालें

3. आखिर में कैप्चा एंटर करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें

BSE की वेबसाइट पर

1. 'इश्यू टाइप' और 'इश्यू का नाम' सेलेक्ट करें

2. 'अप्लिकेशन नंबर' या 'पैन नंबर' एंटर करें

3. 'I am not a robot' बॉक्स को सेलेक्ट करें और 'सर्च' बटन पर क्लिक करें

जिन निवेशकों को एलॉटमेंट प्रोसेस के बाद शेयर नहीं मिलते हैं उन्हें उनके पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। यह पैसा उनके अकाउंट में 4 मई तक आ जाएगा। जिन इनवेस्टर्स को शेयर मिलेंगे उनके डीमैट अकाउंट में शेयर 5 मई तक ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

मैनकाइंड फार्मा के शेयर BSE और NSE में 8 मई को लिस्ट होंगें। ग्रे मार्केट में इस शेयर पर 3-5 फीसदी प्रीमियम चल रहा है। ग्रे मार्केट आईपीओ के शेयरों की ट्रेडिंग के लिए ऑनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 29, 2023 8:08 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।