Mankind Pharma के आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह 15 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। अब निगाहें शेयरों के एलॉटमेंट पर लगी हैं। इसका ऐलान अगले हफ्ते 3 मई को होगा। इस आईपीओ में क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने बहुत दिलचस्पी दिखाई। इस कैटेगरी के लिए तय कोटा के मुकाबले 49.16 गुना बोली लगाई गई। नेट वर्थ इंडिविजुअल की बोली 3.8 गुनी रही। लेकिन, रिटेल इनवेस्टर्स ने इस इश्यू में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस कैटेगरी में सिर्फ 92 फीसदी बोली लगाई गई।
एंकर इनवेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स
कुल मिलाकर इस इश्यू में 42.95 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई गई। यह इश्यू 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ। एंकर इनवेस्टर्स ने भी इस इश्यू में अच्छी दिलचस्पी दिखाई थी। म्यूचुअल फंड्स की 16 स्कीमों के अलावा CPPIB, Abu Dhabi Investment Authority, Goldman Sachs, Fidelity, Blackrock, GIS और Nomura ने इसमें निवेश किए हैं।
इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल
करीब 4,326 करोड़ रुपये का यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था। इसके जरिए कंपनी के प्रमोटर और इनवेस्टर्स अपने शेयर बेच रहे हैं। इसललिए इश्यू से आया पूरा पैसा शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा। इस इश्यू में शेयर के लिए 1,026-1,080 रुपये प्राइस बैंड था। शेयर का फाइनल प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल पर रहने की उम्मीद है।
इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले इनवेस्टर्स शेयरों के एलॉटमेंट को BSE की वेबसाइट या IPO रजिस्ट्रा के पोर्टर पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ये स्टेप्स लेने होंगे:
IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर
1. Mankind Pharma Limited आईपीओ को सेलेक्ट करें
2. अपना अप्लिकेशन नंबर डालें या डीमैट अकाउंट नंबर डाले या पैन नंबर डालें
3. आखिर में कैप्चा एंटर करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें
1. 'इश्यू टाइप' और 'इश्यू का नाम' सेलेक्ट करें
2. 'अप्लिकेशन नंबर' या 'पैन नंबर' एंटर करें
3. 'I am not a robot' बॉक्स को सेलेक्ट करें और 'सर्च' बटन पर क्लिक करें
जिन निवेशकों को एलॉटमेंट प्रोसेस के बाद शेयर नहीं मिलते हैं उन्हें उनके पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। यह पैसा उनके अकाउंट में 4 मई तक आ जाएगा। जिन इनवेस्टर्स को शेयर मिलेंगे उनके डीमैट अकाउंट में शेयर 5 मई तक ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
मैनकाइंड फार्मा के शेयर BSE और NSE में 8 मई को लिस्ट होंगें। ग्रे मार्केट में इस शेयर पर 3-5 फीसदी प्रीमियम चल रहा है। ग्रे मार्केट आईपीओ के शेयरों की ट्रेडिंग के लिए ऑनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है।