Mayasheel Ventures IPO Listings: मायाशील वेंचर्स (Mayasheel Ventures) के शेयरों की लिस्टिंग शानदार रही। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफॉर्म पर जोरदार शुरुआत के साथ 23.4% प्रीमियम पर लिस्ट हुए। कंपनी का आईपीओ प्राइस बैंड 44 से 47 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। हालांकि, आज NSE SME पर मायाशील वेंचर्स के शेयर 58 रुपये पर लिस्ट हुए। इस तरह आईपीओ निवेशकों को इसकी लिस्टिंग पर करीब 23.4 प्रतिशत का मुनाफा मिला है।
मायाशील वेंचर्स के 27.28 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट मिला था। 20 जून से 24 जून 2025 के बीच खुले इस IPO को 232.73 गुना सब्सक्राइब किया गया, जो दिखाता है कि रिटेल और हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स (HNIs) के बीच इस कंपनी को लेकर उत्साह बहुत ज्यादा था।
मायाशील वेंचर्स की स्थापना मई 2008 में हुई थी। यह कंपनी नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NHIDCL) और दूसरे सरकारी विभागों के लिए सड़कें और हाईवे बनाने का काम करती है। कंपनी ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए ₹27.28 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके तहत कंपनी ने 58.05 लाख नए शेयर जारी किए थे। इस आईपीओ में कोई ऑफर फॉर-सेल नहीं शामिल था।
कंपनी के आईपीओ डॉक्यूमेंट के मुताबिक, वह आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल इक्विपमेंट व मशीनरी खरीदने और अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी। वहीं बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।