ऑनलाइन फैशन प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) का कहना है कि उसका फिलहाल फंड जुटाने का कोई प्लान नहीं है। कंपनी के CEO और को- फाउंडर विदित आत्रे ने कहा कि कंपनी के पास बैंक में पर्याप्त पैसा है। बता दें कि हाल ही में कई स्टार्टअप कंपनियों को फंडिंग की समस्या से जूझना पड़ा है। इस संबंध में सवाल पूछने पर आत्रे ने दावा किया कि मीशो को अब फंड जुटाने की जरूरत नहीं है। मीशो ने साल 2021 में काफी फंड जुटा लिया है। हालांकि, कंपनी अब आईपीओ के ज़रिए फंड जुटाने पर विचार कर सकती है।
बिजनेस टुडे के मुताबिक आत्रे ने कहा "हम भाग्यशाली हैं कि हमने 2021 में काफी धन जुटा लिया है, जो कि हमारी जरूरत से कहीं अधिक है।" उन्होंने अपने बयान में कहा कि कंपनी की अभी धन जुटाने की कोई योजना नहीं है क्योंकि उनके पास बैंक में पर्याप्त फंड उपलब्ध है। और कंपनी कई सालों तक आराम से बिजनेस चला सकती है।
बता दें कि इसके पहले आखिरी बार मीशो ने 15 महीने पहले सितंबर 2021 में पैसे जुटाए थे। इस महीने के दौरान कंपनी ने फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स और बी कैपिटल ग्रुप की अगुवाई में सीरीज एफ फंडिंग राउंड में 57 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया। इससे पहले, कंपनी को सॉफ्टबैंक विजन फंड के तहत सीरीज E फंडिंग राउंड में 30 करोड़ डॉलर मिले थे।
आईपीओ को लेकर क्या है अपडेट
आत्रे ने कहा कि अगर आगे फंड जुटाने की योजना बनती भी है तो इस बात की पूरी संभावना है कि कंपनी इसके लिए आईपीओ लेकर आएगी। उन्होंने कहा एक बार कंपनी के मुनाफे में आने के बाद वे आईपीओ के लिए तैयार हैं। बता दें कि मीशो के आईपीओ की खबरें पिछले काफी समय से चल रही हैं। Meesho के कुछ प्रमुख निवेशकों में Meta Platforms (फेसबुक) और सॉफ्टबैंक शामिल हैं।