Meesho IPO: दिग्गज ई-कॉमर्स स्टार्टअप मीशो आईपीओ लाने की कोशिशों में काफी आगे निकल चुकी है और इसका ड्राफ्ट फाइल करने से बस एक कदम यह दूर है। मीशो अपना बेस अनमेरिका के डेलवेयर से भारत ला रही है और यह प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में ही पूरा हो जाने की संभावना है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक कंपनी का मुख्यालय भारत में लाना आईपीओ लाने की कोशिशों में एक बड़ा कदम है क्योंकि इसी के बाद यह बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करेगी यानी कि भारत आना आईपीओ ड्राफ्ट फाइल करने की दिशा में आखिरी कदम है। एक बार यह भारत वापस आ जाती है तो ड्राफ्ट कुछ ही हफ्ते में फाइल हो जाएगा।
कितना बड़ा होगा Meesho IPO?
इस हफ्ते की शुरुआत में मीशो ने अपने आईपीओ की योजना को मजबूत करने के लिए एक पब्लिक कंपनी में तब्दील हो गई। मनीकंट्रोल ने पहले ही खुलासा किया था कि कंपनी से आईपीओ के जरिए 100 करोड़ डॉलर तक जुटाने की उम्मीद है। इसने अपने आईपीओ के लिए बैंकर्स भी चुन लिए हैं, जहां इसका वैल्यूएशन 1 हजार करोड़ डॉलर होने की संभावना है, जो पहले के 400 करोड़ डॉलर से कई गुना अधिक है।
Walmart के Flipkart से निकली आगे
मीशो को वर्ष 2015 में आईआईटी दिल्ली के एलुमनी विदित आत्रे (Vidit Aatrey) और संजीव बरनवा (Sanjeev Barnwal) ने शुरू किया था। मीशो ने टाइगर ग्लोबल (Tiger Global), सॉफ्टबैंक (SoftBank), एलिवेशन कैपिटल (Elevation Capital) समेत कई निवेशकों से 130 करोड़ डॉलर से अधिक की पूंजी जुटाई है। अब यह आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है और अगर इस साल यह लिस्ट हो जाती है तो अपनी प्रतिद्वंद्वी और वालमार्ट के फ्लिपकार्ट से यह आगे निकल जाएगी। वर्ष 2007 से शुरू हुई फ्लिपकार्ट भी लिस्ट होने की तैयारी में है लेकिन इसके लिए यह अपनी अमेरिकी पैरेंट कंपनी वालमार्ट से आईपीओ का टाइमलाइन को फाइनल करने का इंतजार कर रही है।