नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) इस साल जुलाई में IPO लेकर आ सकती है। कंपनी के प्लान की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि कंपनी 40 करोड़ डॉलर यानि करीब 3421.6 करोड़ रुपए का इश्यू लाने की तैयारी में है। देश की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी लिस्ट होने की तैयारी में है। कंपनी ने पिछले साल ही IPO लाने का आवेदन दायर किया था। सेबी ने अक्टूबर 2024 में ही कंपनी के आवेदन को मंजूर करके IPO लाने की इजाजत दे दी थी। अब खबर है कि कंपनी अगले महीने जुलाई में इश्यू लॉन्च कर सकती है।
एसेट्स अंडर कस्टडी के लिहाज से NSDL देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है। और इसे आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी होल्डिंग्स और आईडीबीआई कैपिटल मैनेज करती है।
कंपनी के पुराने बयान के मुताबिक, IPO में ऑफर फॉर सेल के जरिए बड़े निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इनमें आईडीबीआई बैंक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और स्टेट बैंक शामिल है। लिहाजा इस IPO से जुटाए गया फंड NSDL को नहीं मिलेगा।
NSDL के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव विजय चंडोक ने IPO की टाइमलाइन को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इस मामले में कंपनी के प्रवक्ता ने भी कुछ नहीं कहा है।