Midwest IPO Listing: मिडवेस्ट के IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों की निगाहें अब शुक्रवार, 24 अक्टूबर को होने वाली इसकी लिस्टिंग पर टिकी हैं। अलॉटमेंट आउट होने के बाद IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में तेजी देखने को मिली है। बता दें कि मिडवेस्ट का 451 करोड़ रुपये का IPO 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच खुला था और इसे निवेशकों की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, यह आईपीओ करीब 92 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
IPO के सब्सक्रिप्शन का हाल
प्राइस बैंड: IPO का प्राइस बैंड 1,014 रुपये से 1,065 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
इश्यू का स्ट्रक्चर: 451 करोड़ रुपये के इस IPO में 250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 201 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।
पैसे का उपयोग: फ्रेश इश्यू से जुटाए गए पैसे का बड़ा हिस्सा (130.3 करोड़ रुपये) क्वार्ट्ज फैसिलिटी के विस्तार (Phase II), इलेक्ट्रिक डंप ट्रकों (25.7 करोड़ रुपये) और कर्ज़ चुकाने (56.2 करोड़ रुपये) में इस्तेमाल किया जाएगा।
कंपनी का कारोबार: चार दशकों से ज्यादा समय से नेचुरल स्टोन इंडस्ट्री में काम कर रही तेलंगाना स्थित यह कंपनी, ग्रेनाइट के अलावा अब क्वार्ट्ज प्रोसेसिंग और रेयर अर्थ मिनरल्स के प्रोसेसिंग में भी हाथ आजमा रही है। कंपनी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 16 ग्रेनाइट खदानों को ऑपरेटकरती है।
वित्तीय स्थिति: FY2025 में कंपनी का शुद्ध लाभ 133.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि राजस्व 626.2 करोड़ रुपये था।
अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
जिन निवेशकों को IPO में शेयर अलॉट हुए हैं, वे नीचे दिए गए तरीकों से अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:
सीधे रजिस्ट्रार Kfin Technologies के पोर्टल पर जाएं।
वहां 'Midwest IPO' चुनें और PAN या एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
ग्रे मार्केट प्रीमियम से क्या मिल रहे संकेत?
आईपीओ मार्केट के जानकारों के मुताबिक, मिडवेस्ट लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 1,165 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे हैं, जबकि इसका ऊपरी IPO प्राइस 1,065 रुपये था। यानी फिलहाल इसका GMP 9.39% पर है। जो दिखाता है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 10% का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि Midwest IPO की लिस्टिंग 24 अक्टूबर को BSE और NSE पर होगी।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।