Monarch Surveyors IPO: खुलते ही मिला 17 गुने का बंपर सब्सक्रिप्शन, GMP में आया भारी उछाल

Monarch Surveyors IPO: मोनार्क सर्वेयर्स के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹237 से ₹250 प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 600 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को बोली लगाने के लिए मिनिमम ₹2,84,400 पूंजी का निवेश करना होगा

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 9:13 PM
Story continues below Advertisement
शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 25 जुलाई को होगा और इसकी लिस्टिंग सोमवार, 29 जुलाई को होने की उम्मीद है

Monarch Surveyors IPO: मोनार्क सर्वेयर्स का IPO मंगलवार, 22 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशकों से इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस देखने के मिला और खुलने के कुछ ही मिनटों में यह इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। यह आईपीओ 24 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। अपने आईपीओ के माध्यम से कंपनी ₹93.75 करोड़ जुटाना चाहती है। पहले दिन यह आईपीओ 17 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जिसमें रिटेल कोटे में सबसे अधिक 12 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला।

मोनार्क सर्वेयर्स आईपीओ की पूरी डिटेल

Monarch Surveyors IPO का प्राइस बैंड ₹237 से ₹250 प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 600 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को बोली लगाने के लिए मिनिमम ₹2,84,400 (1,200 शेयर, यानी 2 लॉट) पूंजी की जरूरत होगी। Monarch Surveyors के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 25 जुलाई को होगा और इसकी लिस्टिंग सोमवार, 29 जुलाई को होने की उम्मीद है। यह BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा।


कैसी है Monarch Surveyors की वित्तीय सेहत?

मोनार्क सर्वेयर्स ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए अपने वित्तीय प्रदर्शन में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 10% बढ़कर ₹155.66 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में ₹141.27 करोड़ था। कर के बाद लाभ (PAT) में भी 16% का सुधार हुआ, जो वित्त वर्ष 2025 में ₹34.83 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह ₹30.01 करोड़ था। कंपनी की नेट वर्थ ₹108.80 करोड़ तक बढ़ गई। वही कुल उधार ₹14.29 करोड़ पर रहा।

Monarch Surveyors IPO GMP

आईपीओ मार्केट के पर्यवेक्षकों के अनुसार, Monarch Surveyors के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल 66.66% है। यानी Monarch Surveyors IPO के अनलिस्टेड शेयर ₹415 पर ट्रेड कर रहे है। यह GMP कंपनी के शेयरों के दमदार लिस्टिंग का संकेत देता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।