Nacdac Infrastructure IPO Subscription status: नैकडैक इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को आज 17 दिसंबर को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। बोली के पहले दिन यह पब्लिक इश्यू नेगेटिव मार्केट सेंटीमेंट के बावजूद 51.19 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 33-35 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 10 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके तहत 28.6 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं।
