Nasdaq में लिस्टेड Ebix Inc की भारतीय सब्सिडियरी Ebixcash Ltd ने अपने 6000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी में अर्जी दाखिल कर दी है। यह आईपीओ पूरी तरीके से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी 12,000 करोड़ रुपये का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी लेकर आ सकती है।
आईपीओ से मिले पैसे में से 1,035.03 करोड़ रुपये का इस्तेमाल Ebix Travels Pvt Ltd और EbixCash World Money Ltd की वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा किए जाने में किया जाएगा जबकि 2,747.57 करोड़ रुपये का इस्तेमाल Ebix Mauritius से बकाया CCD (compulsorily convertible debentures) खरीदने में किया जाएगा।
मोती लाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर (Motilal Oswal Investment Advisors),इक्विरस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और यस सिक्योरिटी इस इश्यू के बुकरनिंग लीड मैनेंजर हैं।
EbixCash तमाम तरीके के फाइनेंशियल सर्विस कारोबार में है। इसमें डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन, घरेलू और इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर सेवाएं , ट्रैवल, इंश्योरेंस , कॉर्पोरेट और इन्सेटिव सॉल्यूशन शामिल है।
कंपनी के पास पेमेंट सॉल्यूशन के लिए 650,000 से ज्यादा फिजिकल एजेंट डिस्ट्रीब्यूएशन आउटलेट हैं। जिनके जरिए कंपनी तमाम तरीके की सेवाएं देती है। सितंबर 2021 को समाप्त छमाही में कंपनी की आय 2653.42 करोड़ रुपये थी जो कि सितंबर 2020 को समाप्त हुई तिमाही में 1140.83 करोड़ रुपये पर थी। सितंबर 2021 को खत्म हुई छमाही में कंपनी को 201 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था जबकि इसके पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 12.13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सितंबर 2021 तक कंपनी के ऊपर 1454.62 करोड़ रुपये का कर्ज था।