Neilsoft ने IPO के लिए दाखिल किया आवेदन, जारी होंगे 100 करोड़ रुपये के नए शेयर

Neilsoft IPO: फ्रेश इश्यू से हाने वाली आय में से 69.63 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा। इक्विटी शेयरों को NSE और BSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है

अपडेटेड Dec 28, 2024 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
टेक्नोलॉजी-ड्रिवन इंजीनियरिंग सर्विसेज और सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी नीलसॉफ्ट (Neilsoft) अपना आईपीओ लाने जा रही है।

टेक्नोलॉजी-ड्रिवन इंजीनियरिंग सर्विसेज और सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी नीलसॉफ्ट (Neilsoft) अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। यह कदम कंपनी द्वारा IPO के माध्यम से धन जुटाने के लिए उठाया गया है। गुरुवार को दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, पुणे मुख्यालय वाली कंपनी के इस आईपीओ में 100 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटरों और अन्य सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा 80 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) के जरिए की जाएगी।

Neilsoft कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

ओएफएस में शेयर बेचने वालों में स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया और SICOM शामिल हैं। फ्रेश इश्यू से हाने वाली आय में से 69.63 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा। इक्विरस कैपिटल और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। इक्विटी शेयरों को NSE और BSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।


Neilsoft का बिजनेस

नीलसॉफ्ट की स्थापना 1991 में हुई थी और यह कस्टमाइज्ड इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी की सर्विसेज में AEC डिजाइन सॉल्यूशंस (आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन), इंडस्ट्रियल प्लांट डिजाइन, और मैन्युफैक्चरिंग इक्लिपमेंट और प्रोडक्शन लाइन डिजाइन शामिल हैं।

इसके अलावा, नीलसॉफ्ट इंजीनियरिंग प्रोसेस आउसोर्सिंग (EPO) सर्विसेज भी प्रदान करती है और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को सक्षम करने के लिए कस्टम सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन भी विकसित करती है। अगस्त 2024 तक, नीलसॉफ्ट में 1429 स्थायी कर्मचारी कार्यरत थे।

Neilsoft का फाइनेंशियल

फाइनेंशियल की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 24 में 12 फीसदी बढ़कर 326 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 291 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 24 में PAT 24 फीसदी बढ़कर 58 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 46.64 करोड़ रुपये था। जून 2024 को समाप्त तीन महीनों में रेवेन्यू 88.24 करोड़ रुपये और PAT 14 करोड़ रुपये रहा।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।