हाई-एंड कंप्यूटिंग समाधान प्रदाता कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया (Netweb Technologies India) ने 14 जुलाई को अगले हफ्ते अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (initial public offering (IPO) लॉन्च से पहले एंकर निवेशकों से 189.01 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने एक्सचेंजों को दायर की गई अपनी फाइलिंग में कहा कि उसने 25 एंकर निवेशकों को 500 रुपये प्रति शेयर, अपर प्राइस बैंड पर 37.80 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है। कंपनी अपना आईपीओ इसी सोमवार 17 जुलाई को पेश करेगी। इसकी आखिरी तारीख 19 जुलाई रखी गई है।
नोमुरा फंड्स, गोल्डमैन सैक्स फंड्स, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स इंडिया फंड, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, एक्सिस म्यूचुअल फंड और व्हाइटओक कैपिटल उन निवेशकों में से हैं, जिन्होंने एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में निवेश किया है।
नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया 17 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए अपना पहला सार्वजनिक निर्गम 475-500 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ खोलेगी। यह ऑफर 19 जुलाई को बंद हो जाएगा।
कंपनी इस IPO के जरिए 631 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। जिसमें 206 करोड़ रुपये के शेयरों को नए सिरे से जारी करना शामिल है। इसके अलावा प्रमोटरों द्वारा 425 रुपये प्रति शेयर का ऑफर फॉर सेल भी शामिल है।
नेट फ्रेश इश्यू से होने वाली आय का उपयोग सरफेस माउंट टेक्नोलॉजी (SMT) लाइन के बिल्डिंग के सिविल निर्माण और इंटीरियर डेवलपमेंट के लिए किया जायेगा। नये SMT प्रोडक्शन लाइन के लिए उपकरण/मशीनरी की खरीद के लिए किया जाएगा। इसका उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों और कर्ज चुकाने के लिए भी होगा।
ऑफर साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए होगा। 15 प्रतिशत हिस्सा उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों के लिए होगा। जबकि 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)