Northern Arc Capital IPO Subscription: तीसरे दिन तक 20.18 गुना भरा इश्यू, 19 सितंबर तक है निवेश का मौका

Northern Arc Capital IPO Subscription status day 3: अनलिस्टेड मार्केट में यह आईपीओ आज 168 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 431 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 63.88 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा

अपडेटेड Sep 18, 2024 पर 7:00 PM
Story continues below Advertisement
Northern Arc Capital IPO: नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है।

Northern Arc Capital IPO: नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है। सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन तक यह इश्यू 20.18 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 43.33 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 2.14 करोड़ शेयर हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 777 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 249-263 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ में 19 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा।

Northern Arc Capital IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 0.31 गुना

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 50.80 गुना


खुदरा निवेशक- 18.97 गुना

एंप्लॉयीज- 4.32 गुना

टोटल- 20.18 गुना

(सोर्स: BSE, 18 Sep 2024 | 05:00:00 PM)

Northern Arc Capital IPO की डिटेल्स

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के ₹777 करोड़ के आईपीओ में ₹249-₹263 के प्राइस बैंड और 57 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 24 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह इश्यू आज 16 सितंबर को खुला है और 19 सितंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 20 सितंबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 24 सितंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

इस आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,05,32,320 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिकेंगे। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल लोन बांटने के लिए पूंजी की जरूरतों में होगा।

Northern Arc Capital IPO का GMP

इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। अनलिस्टेड मार्केट में यह आईपीओ आज 168 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 431 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 63.88 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। हालांकि, इसके GMP में कल के मुकाबले गिरावट आई है।

Northern Arc Capital के बारे में

वर्ष 2009 में बनी नॉर्दर्न आर्क कैपिटल खुदरा लोन बांटती है। इसका फोकस MSME (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज) फाइनेंस, माइक्रोफाइनेंस (MFI), कंज्यूमर फाइनेंस, वीइकल फाइनेंस, अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस और एग्रीकल्चर फाइनेंस पर है। MSME फाइनेंस में यह करीब 15 साल से और कंज्यूमर फाइनेंस में 9 साल से हैं।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 181.94 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 242.21 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 317.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 44 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 1,906.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।