Credit Cards

NSDL IPO: 4 अगस्त को अलॉट होंगे शेयर, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का पूरा प्रोसेस

NSDL IPO को 41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। निवेशकों की नजर अलॉटमेंट स्टेटस और लिस्टिंग पर हैं। जानिए NSDL IPO के शेयर कब अलॉट होंगे और क्या है अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने तरीका।

अपडेटेड Aug 03, 2025 पर 9:45 PM
Story continues below Advertisement
ग्रे मार्केट में NSDL के अनलिस्टेड शेयर करीब 920 रुपये के GMP पर ट्रेड कर रहे हैं।

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के 4,011.16 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह पब्लिक इश्यू 1 अगस्त, शुक्रवार को बंद हुआ और इसे कुल 41.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) आधारित इश्यू था। इसमें NSDL ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 760 से 800 रुपये तय किया था।

तीनों कैटेगरी में जबरदस्त रिस्पॉन्स

QIB (Qualified Institutional Buyers) श्रेणी को 103.97 गुना, NII (Non-Institutional Investors) को 34.98 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स को 7.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कुल 3.51 करोड़ शेयरों के मुकाबले इश्यू को 144.08 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए।


अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार

NSDL IPO का अलॉटमेंट 4 अगस्त, 2025 को तय माना जा रहा है। वहीं, शेयरों की लिस्टिंग 6 अगस्त को BSE और NSE पर हो सकती है। Central Depository Services Ltd (CDSL) के बाद NSDL भारत की दूसरी लिस्टेड डिपॉजिटरी बनने जा रही है। CDSL की लिस्टिंग 2017 में हुई थी।

NSDL IPO का GMP कितना है?

ग्रे मार्केट में NSDL के अनलिस्टेड शेयर करीब 920 रुपये के GMP पर ट्रेड कर रहे हैं, जो इसके ऊपरी इश्यू प्राइस 800 रुपये से 120 रुपये अधिक है। यानी, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 15% के आसपास है। हालांकि, यह प्रीमियम मार्केट सेंटीमेंट पर आधारित होता है और बदलता रहता है।

NSDL IPO का आवंटन कैसे जांचें

NSDL IPO के अलॉटमेंट स्टेटस को आप तीन तरीकों से चेक कर सकते हैं। इनमें रजिस्ट्रार की साइट, BSE की साइट और आपके ब्रोकरेज फर्म का ऐप है।

1. लिंक इनटाइम (MUFG Intime India) साइट

  • लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘National Securities Depository Limited’ सेलेक्ट करें।
  • PAN, आवेदन संख्या, DP ID/Client ID या खाता संख्या डालें।
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर allotment status दिखेगा।

2. बीएसई (BSE) वेबसाइट

  • BSE की वेबसाइट पर जाएं।
  • Issue Type में "Equity" चुनें
  • कंपनी का नाम सिलेक्ट करें
  • PAN और एप्लिकेशन नंबर डालें
  • सबमिट करने पर अलॉटमेंट स्टेटस दिखेगा

3. अपने स्टॉकब्रोकर के जरिए

  • अपने ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म (Zerodha, Groww, Angel One आदि) पर लॉग इन करें।
  • IPO सेक्शन में NSDL IPO चुनें।
  • PAN या आवेदन संख्या डालें।
  • अलॉटमेंट की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी।

NSDL का कारोबार क्या है?

NSDL भारत की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी है और यह देश के कुल डीमैट शेयर होल्डिंग का बड़ा हिस्सा संभालती है। CDSL की तुलना में NSDL अधिक संस्थागत निवेशकों और सरकार समर्थित संस्थाओं की पसंद रही है।

अब बाजार की निगाहें लिस्टिंग डे पर टिकी हैं, जहां यह देखने को मिलेगा कि ग्रे मार्केट प्रीमियम वास्तविकता में कितना प्रभाव दिखाता है। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हुए, वे सेकेंडरी मार्केट में लिस्टिंग के दिन इस स्टॉक में भागीदारी की योजना बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ₹200 करोड़ का फ्रंट-रनिंग घोटाला! Axis Mutual Fund के पूर्व फंड मैनेजर को ED ने किया गिरफ्तार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।